सारा अली खान अपनी आने वाली फिल्मों और सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के चलते काफी सुर्खियों में है। जैसा की अभी सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर ट्रिप पर गयी है। जहां से उन्होंने काफी अच्छी नज़रों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो काफी चर्चा में आ रहा है। ये वीडियो है तो पुराना पर सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसे पहली बार शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के पीछे भी एक किस्सा है।
दरअसल फैन स के साथ चल रहे सवाल जवाब में एक फैन ने पूछा की आपने अपनी ज़िन्दगी का सबसे खराब प्रैंक कोनसा किया है। तब जवाब में सारा अली खान ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा ये हमारी स्पॉट गर्ल है, इसका नाम झारू है।
Watch Video Here :
#SaraAliKhan shares a video of herself playing a prank on her spot girl, Jharu. pic.twitter.com/By4ddFoise
— Filmfare (@filmfare) February 3, 2022
जैसा की हम देख सकते है वीडियो में सारा ने वाइट स्विम सूट पहन रखा है। वीडियो के शुरुआत में सारा अपनी स्पॉट गर्ल के साथ एक फोटो के लिए पोज़ देते हुए नज़र आ रही है। और दूसरे ही पल वो अपनी स्पॉट गर्ल को पूल में धक्का देकर खुद भी पूल में कूद जाती है।
सारा, जिन्होंने 2018 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, केदारनाथ, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, सिम्बा, रणवीर सिंह और लव आज कल के साथ कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म कर चुकी है। उन्होंने वरुण धवन की सह-कलाकार कुली नंबर 1 रीमेक में भी अभिनय किया।
सारा को आखिरी बार अतरंगी रे में अक्षय कुमार और धनुष के साथ देखा गया था। वह अगली बार विक्की कौशल के साथ एक अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में दिखाई देंगी। जिसकी शूटिंग की तस्वीर हाल फ़िलहाल में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।