Mystery Of Magnetic Hill :
आपने बहुत से हैरान कर देने वाले तथ्यों के बारे में पढ़ा या सुना होगा जिन्हे सुनकर आपको अपने कानों पर यकीन नहीं होता होगा। यक़ीनन हमारी पृथ्वी रहस्यो का एक भंडार है यहाँ एक रहस्य सुलझता है तो कई और सामने आ जाते है। इनमे से कुछ तो इंसान समझ लेता है पर कुछ हमारी समझ से परे होते है।
आज हम आपको भारत में ही मौजूद ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जहाँ बिना पेट्रोल या डीज़ल के अगर आप गाड़ी लेकर लाकर खड़ी कर दे तो वो आपको कुछ वक़्त बाद वह मिलेगी ही नहीं। वो अपने आप चल कर उस जगह से चली जाएगी। ये बात आपको कुछ अटपटी लग रही होगी पर ये सच है।
दरअसल भारत में स्थित एक पहाड़ी इलाका जो कि लेह लद्दाख में स्थित है। उस क्षेत्र की सड़क पर यदि आप अपनी गाड़ी लेकर जायेंगे तो वो लगभग 20km प्रति घंटे की रफ़्तार से अपने आप ही चलने लगेगी। अब लोग इसे किसी चमत्कार का नाम दे सकते है पर चमत्कार तब तक ही चमत्कार रहते है जब तक की उनके पीछे की वजह ना पता चल जाए।
Why Vehicle Moves Automatically In The Magnetic Hill Area :
बता दे की जहा से होकर ये सड़क गुज़रती है उसके सामने की तरफ आगे बड़े बड़े पहाड़ स्थित है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस पहाड़ी क्षेत्र में चुंबकीय शक्ति है जो गाड़ियों को अपने ओर खींचती है। इसके अलावा इस जगह के ऊपर जाने वाले एयरोप्लेन भी झटके महसूस करते है जिसकी वजह से यहाँ आने पर प्लेन की गति को बढ़ाया जाता है।
Gravity Hill :
इस मैग्नेटिक हिल को लोग ‘ग्रैविटी हिल’ के नाम से भी बुलाते है क्यूंकि ये पहाड़ ग्रेविटी के नियमो का बिलकुल भी पालन नहीं करते है। यदि आप किसी चीज को पहाड़ से धकेले तो वह निचे जायेगा पर यदि आप यहाँ से कुछ नीचे लुढ़कते है तो वो निचे नहीं जायेगा।
I am glad i got to find your THIS site. I have been examining out a few of your articles and its pretty stuff to read. I will surely bookmark your blog to make sure I could get an up to date post. You can find more info here
regards
Howdy! I just woud like to give you a huge thumbs up foor your great info you’ve got here on this post. I’ll be coming back to your site for more soon. is there a special schedule for posting ?