Kapil Sharma Dubai Video :
कॉमेडी के सरताज कहे जाने वाले कपिल शर्मा को आज कौन नहीं जानता है। आज केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कपिल के चाहने वालों की भरमार है। हालांकी कई किस्सों में कपिल का मजाक उन्ही पर भारी पड़ जाता है। जिसके कारण उनके सारे किये कराये पर पानी फिर जाता है।
आपको बता दे की हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो सामने आया है जिसमे उनका मजाकिया अंदाज़ उन्हीं पर भारी पड़ता दिखाई पड़ रहा है। वीडियो में कपिल दुबई में लग्जरी कार में एक ग्लैमरस लड़की को लिफ्ट देते नज़र आ रहे है। जिसके बाद लड़की ने लिफ्ट लेने के लिए तो हां कर दिया पर आगे जो हुआ वो देखने लायक है।
कपिल शर्मा के पास दरअसल कोई गाडी थी ही नहीं पर लड़की ने समझा कि कपिल के पीछे खड़ी लाल फरारी उन्हीं की है। जिसके बाद लड़की गाडी के पास जाती है पूछने पर कपिल लड़की को इम्प्रेस करने के चक्कर में हां कह देते है की गाडी उन्हीं की है।
Kapil Sharma Funny Video Dubai :
View this post on Instagram
वीडियो में दिखाया कि दोनों किसी और की गाडी में बैठ जाते है पर यहाँ एक और ट्वीस्ट आ जाता है। अब कपिल गाडी में बैठ तो जाते है ओर उन्हे ये गाड़ी चलानी नहीं आती। लड़की के सामने अपने कुछ बहाने रख ही रहे होते है की इतने में उनकी बीवी आ जाती है।
कपिल की वाइफ कपिल को गाडी में देख उस लड़की के बारे में सवाल करती है। जिसके बाद कपिल का उस लड़की को घूमने का सपना टूट जाता है और उसकी सारी पोल खुल जाती है। कपिल की पोल खुलने के बाद वो लड़की उसे ज़ोर दार तमाचा मारती है और वहा से चली जाती है।
वीडियो को काफी मनोरंजक ढंग से बनाया गया है वीडियो में जो लाइफ वाली लड़की है उसका नाम रोशनी चोपड़ा है। जो खुद एक मॉडल और एक्ट्रेस है। हाल ही में आये इस वीडियो ने अब तक लाखो व्यूज बटोर लिए है। और लोगो कपिल का ये फनी अंदाज़ हमेशा की तरह बेहद पसंद आया।