bangalore based amma sells idlis and dosas for rs 5
हर रोज इंटरनेट पर खाने पीने का विडियो वायरल होता रहता हैं आपको बता दे कि आज भी सोशल मीडिया पर एक विडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है यह विडियो देखने से आपको प्रेरणा मिलती हैं हाल ही में एक महिला ने। इडली डोसा बेचने को ऐसी ही एक कहानी को इंटरनेट पर वायरल किया है दक्षिण भारतीय खाना बेचने वाली महीला ने सभी लोगों का दिल जीत लिया है।
विडियो में बताया गया है कि एक महिला अपने घर के बाहर इडली डोसा के कंटेनर के साथ बैठी है वह महिला इडली को 2.5 और डोसा को 5 रूपए में बेचती हैं महिला खाना ऑर्डर पर ताजा बनाया जाता हैं बता दे की महिला इडली डोसा अपने घर की पहली मंजिल पर बनाती हैं और नीचे इडली डोसा बाल्टी के माध्यम से वितरित करती हैं।
View this post on Instagram
पता चला है कि महिला 30 साल से खाना बेच रही हैं महीला को 63,66, पर्वतीपुरम, विश्वेश्वरपुरा, बसवनगुड़ी, बैंगलोर में पा सकते हैं जब यह विडियो अपलोड किया गया था तब से इस विडियो को 4.8 मिलियन बार देखा जा चुका है और साथ ही इस विडियो को 56k लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं बहुत से लोगों ने महिला को उनके काम के लिए सराहना की है एक व्यक्ती ने लिखा है कि ” सबसे आश्चर्यजनक लोग सबसे आम है उनको पहचानना मुश्किल है क्या आप अक्सर ऐसा करते हैं बहुत अच्छा काम है आपका दूसरे व्यक्ती ने कहा कि मुझे आप पर बहुत गर्व है हमे इस विडियो को देखने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और हमे बहुत कुछ सीखना चाहिए।