भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज एवं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में सौरव गांगुली ने अपना 49वां जन्मदिन मनाया है। बता दें कि सौरव गांगुली का जन्म कोलकाता में हुआ था और उन्होंने भारतीय टीम को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था।
काफी समय पहले ही सौरव गांगुली क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आज भी लोग इन्हें काफी पसंद करते हैं ।सौरव गांगुली वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं ।सौरभ गांगुली क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद अपने परिवार के साथ कोलकाता में रहते हैं।
आपको बता दें कि सौरव गांगुली का परिवार यहां के सबसे रईस परिवारों में से एक है ।कोलकाता में स्वयं का उन का एक बहुत ही आलीशान बंगला है। इसी बंगले में सौरव गांगुली का बचपन बीता है और यह वर्तमान में भी अपने परिवार के साथ इसी बंगले में रहते हैं।
इनके परिवार में इनकी पत्नी इनकी बेटी के साथ अन्य सभी सदस्य एक साथ खुशी-खुशी इसी आलीशान घर में रहते हैं।
सौरव गांगुली का बंगला किसी महल से कम नहीं है। बता दें कि सौरव गांगुली का यह आलीशान बंगला चार मंजिला बना हुआ है। और इसमें कुल 48 कमरे बने हैं।
सौरव गांगुली के इस बंगले को बहुत ही खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है। सौरव गांगुली की घर की दीवारें सफेद रंग की है क्योंकि सफेद सौरव गांगुली की माँ का पसंदीदा रंग है।
बता दें कि इस आलीशान घर में सौरव गांगुली ने एक क्रिकेट पिच भी बना रखि है साथ में इसमें 1 जिम भी मौजूद है।
इस आलीशान बंगले में एक और खूबसूरत गार्डन एरिया भी है जहां पर सौरव गांगुली को पयोग अभ्यास करते हुए देखा जाता है।
आपको बता दें कि सौरव के पास काफी संपत्ति है इनका यह घर काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है। इस आलीशान घर मे शानदार तरह से सौरव गांगुली कई सारी ट्रॉफी सजी हुई है। जोकि इनकी शानदार क्रिकेट करियर का जिक्र करती हैं। आपको बता दें कि सौरव गांगुली का यह आलीशान बंगला 65 वर्ष पुराना है।
इस बंगले को बंगाली संस्कृति के अनुसार सजाया गया है। इसके लुक में एक अलग झलक देखने को मिलती है। इस खूबसूरत बंगले में लिविंग रूम का इंटीरियर बहुत ही खास है ।और घर का एक बड़ा हिस्सा लिविंग रूम के तौर पर देखा जा सकता है जहां पर पूरा परिवार एक साथ मिलकर के समय बिताता है।