दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस को पीछे छोड़ते हुए इंस्टाग्राम पर 30 मिलीयन फॉलोअर्स बना लिए हैं। अपनी इस सफलता को इस एक्ट्रेस ने अपने परिवार और अपने खास दोस्तों के साथ सेलिब्रेट भी किया।
आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं जन्नत जुबेर की जो इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है । जन्नत को इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं । वहीं के यूट्यूब चैनल पर 3.06 मिलीयन फॉलोअर्स है । इनके सभी वीडियोज पर मिलियंस में व्यू आते हैं।
आज हम आप को जन्नत की कैरियर के बारे में बताने जा रहे हैं । जन्नत जुबैर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत केवल 9 वर्ष की उम्र में की थी । इन्होंने स्टार वन पर आने वाले शो दिल मिल गए से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी । इस शो में यह तमन्ना का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं।
वर्तमान में जन्नत 19 वर्ष की है। इसके बाद उन्हें लगातार काम मिलता गया इन्होंने काशी – अब ना रहे तेरा कागज कोरा, मैं काम किया । इसके बाद इन्होंने मिट्टी की बन्नो में छोटी अवंतिका का किरदार भी निभाया।
जन्नत को इन सब सीरियलों में ने काम तो मिला लेकिन इन्हें वो प्रसिद्धि नहीं मिल पाई जिसकी इन्हें तलाश थी। इसके बाद साल 2011 में चैनल कलर्स चैनल पर आने वाले शो फुलवा में यह फुलवा का किरदार निभाते हुए नजर आई ।और इसी धारावाहिक से यह घर-घर में लोकप्रिय हो गई।
जन्नत ने बहुत कम उम्र में ही काफी शोहरत हासिल कर ली है। बता दें कि इसके बाद इन्होंने हार जीत, फियर फाइल्स -डर की सच्ची तस्वीरें, एक थी नायिका, बेस्ट ऑफ लक निक्की, महाराणा प्रताप, गुमराह ,आदि कई धारावाहिक में बतौर अभिनेत्री काम किया।
साल 2016 में यह धारावाहिक मेरी आवाज ही पहचान में कल्याणी का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं। साल 2019 में आखरी बार इन्हें छोटे पर्दे पर देखा गया था। इसके बाद इन्होंने किसी धारावाहिक में काम नहीं किया।
आपको बता दें कि केवल छोटे पर्दे पर ही नहीं जन्नत ने बड़े पर्दे पर भी अपना हुनर दिखा चुकी है। साल 2011 में आई फिल्म आगाह में इन्हें देखा गया ।उसके बाद इन्होंने लव का दी एंड में भी अभिनय किया ।
जन्नत जुबैर ने अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ भी फिल्म हिचकी में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने नताशा का किरदार निभाया था। साल 2018 के बाद जन्नत ने म्यूजिक वीडियोस में भी काम करना शुरू किया था।
बता दें कि यह सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती हैं और अपने भाई अयान जुबैर के साथ अक्सर टिक टॉक की वीडियो बनाया करती थी । वर्तमान में वे इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती है। टिक टोक से इन्हें काफी प्रसिद्धि मिली। लोगों ने इन्हें काफी पसंद करते हैं। और इन के वीडियोस और तस्वीरों को जमकर के लाइक और शेयर करते हैं।