अभिनेता संजय दत्त की यादगार फिल्मों में से एक मुन्ना भाई एमबीबीएस आज भी लोगों के दिलों में बसती है। इस फ़िल्म में संजय दत्त यानी कि मुन्ना भाई के साथ अरशद वारसी ने भी इस फ़िल्म में सर्किट की भूमिका निभाई है।
आपको बता दें कि इन दिनों सर्किट यानी कि अरशद वारसी से जुड़ा एक मीम बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है। इस तस्वीर को देख कर लोग हैरान भी हैं।
सर्किट ने की नर्स से शादी
आपको बता दें कि इस वाइरल होते हुए मीम यह सर्किट को उनके बेटे और पत्नी के साथ दिखाया गया है। मुन्ना भाई फ़िल्म में जैसा कि सभी जानते हैं मुन्ना डॉक्टर नही बन पाता,लेकिन अपनी पसंद की लड़की यानी कि डॉक्टर सुमन से शादी करता है। वहीं सर्किट की भी हॉस्पिटल के नर्स के साथ शादी हो जाती हूं और उन्हें भी उनकी पत्नी और बेटे के साथ दिखाते हैं।
सालों बाद खुला यह राज
दोस्तों इतने सालों तक इस बात को किसी ने नोटिस नही किया लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखने के बाद अब लोगों को यह रियलाइज हो रहा है कि मुन्ना भाई एमबीबीएस में सर्किट की शादी मुन्ना के हॉस्पिटल की एक नर्स से हुई होती है।
सर्किट की बीवी की तस्वीर में उसी हॉस्पिटल की नर्स होती है। अभी तक लोगों ने इस बात पर गौर नही किया लेकिन अब इसे देख कर लोग हैरान हो रहे हैं।
आइकोनिक बनी मुन्ना सर्किट की जोड़ी
बता दें कि फ़िल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद सर्किट किरदार काफी मशहूर हो गया था। सर्किट और मुन्ना भाई की जोड़ी एक आइकनिक जोडी के रुप में पहचान पा गई थी। इस फ़िल्म में बोमन ईरानी, संजय दत्त, ग्रेसी सिंह ,अरशद वारसी के साथ साथ सुनील दत्त साहब भी नजर आए थे। लोगों ने इस फ़िल्म को बहुत पसंद किया था। मुन्ना और सर्किट को जम कर लोगों का प्यार मिला था।