आइटम सॉन्ग्स के साथ अपनी फिटनेस और खूबसूरती से जानी जाने वाली एक्ट्रेस के अलावा मलाइका अरोड़ा खान परिवार की बहु के तौर पर मशहूर रहीं| लेकिन अपने पति अरबाज की सट्टेबाजी की बुरी लत और बेटे अरहान के बीच बढ़ रही कडवाहट के कारण उनकी शादी शुदा ज़िन्दगी खराब हो गई|
आइपीएल में करोड़ों हारने और बीवी मलाइका के बार-बार समझाने और मिन्नतें करने के बाद भी अरबाज खान नहीं सुधर रहे थे तब उनके बेटे अरहान ने ऐसी बात कही जिसके कारण मलाइका ने एक ही झटके में अपने पति अरबाज के साथ जन्मों का रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया|
एक कॉफी की एड के दौरान मलाइका और अरबाज की मुलाकात साल 1993 में हुई थी| यहाँ से दोनों में नज़दीकियां बढी और पाँच साल डेट करने के बाद पहले चर्च में और फिर निकाह कर लिया और 2002 में उनके बेटे अरहान का जन्म हुआ|
लेकिन तूफान तो तब आया जब 2016 में मीडिया के द्वारा मलाइका को अपने पति अरबाज के सट्टेबाजी की लत के बारे में पता चला|
अरबाज तब तक लगभग तीन करोड़ से भी ज्यादा पैसे हार चुके थे| मलाइका ने परेशान होकर इस पर बड़ी गम्भीरता से सोचा और अरबाज को समझाने की कोशिश की| ना समझने पर उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला किया|
मीडिया की मानें तो बेटे अरहान ने अरबाज का विरोध करते हुए मलाइका का पूरा साथ दिया| जब अरबाज को इस पूरी बात का पता चला तो उन्होंने अपने बेटे की कस्टडी लेने का कभी कोई प्रयास नहीं किया|
पति से अलग होने के बाद मलाइका अब अपने से दस साल छोटे एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेसनशिप में हैं और वहीं अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एन्ड्रीयानी के साथ चर्चा में बने हुए हैं|