बॉलीवुड की फेमस फिल्मों में से एक फिल्म स्वदेश तो आप सभी को याद ही होगी। इस मूवी में अभिनेता शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे ।इस फिल्म की कहानी देश प्रेम पर आधारित थी ।
फिल्म के सभी कलाकारों ने काफी अच्छा अभिनय किया था और यह फिल्म काफी लोकप्रिय भी हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान के अपॉजिट में अभिनेत्री गायत्री जोशी ने अभिनय किया था । इन्होंने इस फ़िल्म में बहुत ही साधारण लड़की का किरदार निभाया था। अभिनेत्री गायित्री की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन आपको बता दें कि फ़िल्म स्वदेश में नजर आने वाली गायित्री जोशी की यह पहली और आखिरी फिल्म थी। इसके बाद गायत्री जोशी किसी और फिल्म में नजर नहीं आई ।
आपको बता दें कि अभिनेत्री गायत्री जोशी भले ही फिल्मी पर्दे पर उसके बाद नजर ना आई हों, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।गायित्री जोशी अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।
बता दें कि इन दिनों गायत्री जोशी की एक लेटेस्ट तस्वीर काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । इस तस्वीर में अभिनेत्री गायत्री जोशी के साथ अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और सुजैन खान भी दिखाई दे रही है। बता दें कि इस फोटो में गायत्री बीच में काले रंग की ड्रेस में बैठी हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर में गायत्री पहले से अधिक खूबसूरत और काफी स्टाइलिश भी लग रही हैं।
गायित्री जोशी की इस वाइरल होती तस्वीर को गायत्री के फेन्स भी बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि गायत्री जोशी फिल्मों में आने से पहले म्यूजिक एल्बम्स में भी दिखाई दे चुकी थी। अगर इनके निजी जीवन की करें तो अभिनेत्री गायत्री जोशी ने उद्योगपति विकास ओबरॉय के साथ साल 2005 में विवाह किया था।
बता दें की विकास को ओबराय ओबराय रियलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। होटल द ग्रैंड हयात का निर्माण भी विकास की ही कंपनी के द्वारा ही हुआ है। गायित्री अपने पति के काम में भी सहयोग देती है। यह अपने पति के बिजनेस में अहम भूमिका निभा रही है। गायत्री काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर है और अपने परिवार के साथ काफी खुशहाल जीवन जी रहे हैं।