बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती,एक्टींग और अदाओं से किसी जमाने में लोगों के दिल घायल करने वाली करिश्मा कपूर की पर्सनल और प्रोफेशनल ज़िन्दगी काफी उलझी हुई रही| उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा था|
उनके परिवार की पहली लडकी करिश्मा ही थीं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था इसीलिए उन्हें अपने शुरुआती कैरियर में परिवार की नाराज़गी भी झेलनी पड़ी थी| करिश्मा कपूर अपने फिल्मी कैरियर में नाम कमाने के बाद शादी करने का फैसला लिया लेकिन इस फैसले में भी वह गलत ही साबित हुई|
करिश्मा कपूर ने अपने कैरियर में बहुत नाम कमाया| अपनी अदाकारी और खूबसूरती से बहुत कम ही समय में जलवा बिखेरा था| अपने शुरुआती कैरियर में ही इन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम करके कई हिट फिल्में दे चुकी हैं|
अभी करिश्मा कपूर फिल्म और बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सालों से दूर हैं| इनकी शादी शुदा ज़िन्दगी भी उतनी अच्छी नहीं रही थी और कई लोग इस बारे में जानते भी नहीं हैं| उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर नाम कमाया है लेकिन एक्टर गोविंदा के साथ इनकी जोड़ी को लोगों ने भरपूर प्यार दिया था|
करिश्मा कपूर ने 2003 में एक बिज़नैसमेन से शादी कर ली थी और 13 साल बाद इन्होंने 2016 में अपने पति से तालाक ले लिया| एक इंटरव्यू में अपने शादीशुदा ज़िन्दगी के बारे में बताते हुए खुलासा किया था कि संजय कपूर ने उनसे केवल इसीलिए शादी की थी क्योंकि करिश्मा ने उस वक़्त तक बहुत नाम और शोहरत कमाया लिया था| उन्होंने बताया कि संजय ने हनीमून के वक़्त अपने दोस्तों के सामने करिश्मा की बोली लगाई थी|
करिश्मा का कहना है कि संजय कपूर का व्यवहार उनकी तरफ बिल्कुल अच्छा नहीं था| वे हमेशा उन्हें नीचा दिखाने या जलील करते रहते थे| इसिलिए तंग आकर उन्होंने तालाक ले लिया| तालाक के बाद प्रिया सचदेवा से संजय कपूर ने शादी कर ली|