पिछले 13 साल से लगातार दर्शकों का लोकप्रिय धारावाहिक सब टीवी पर प्रसारित होने वाला तारक मेहता का उल्टा चश्मा हर एक उम्र के दर्शक को पसंद आता है। हल्के फुल्के मनोरंजन के साथ यह धारावाहिक शिक्षा एवं समाज के प्रति अच्छा संदेश भी देता है।
इस धारावाहिक के कई कलाकार अब बदल चुके हैं। इन बदले हुए कलाकारों में किरदार आत्माराम भिड़े की बेटी सोनू भी शामिल हैं।
बता दें कि सबसे पहले जिल मेहता ने सोनू का किरदार निभाया था। इसके बाद निधि भानुशाली इस भूमिका को निभा रही थीं।
जिल मेहता ने 4 साल तक सोनू की भूमिका निभाई थी। उसके बाद निधि भानुशाली ने शो में एंट्री ली थी। बहुत कम समय में ही निधि ने दर्शकों के मन में अपनी अलग पहचान बना ली थी।
आपको बता दें कि साल 2012 में निधि ने शो में एंट्री ली थी। लेकिन साल 2019 में इन्होंने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया था।और फिर इनकी जगह पर सोनू का किरदार निभाने के लिए पलक सिधवानी को चुना गया था।
आपको बता दें कि असल जीवन में निधि काफी स्टाइलिश एवं बेहद खूबसूरत हैं। और अभिनेत्री निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। यह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों को लाखों लोग पसंद करते हैं।
निधि की जगह यह किरदार वर्तमान में पलक सिधवानी निभा रही हैं। पलक भी बहुत खूबसूरत हैं। और सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। और यह एक सफल यूट्यूबर भी हैं।