बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज भी लोगों के दिलों में अच्छी खासी जगह रखते हैं। आपको बता दें कि 80 एवं 90 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में होती थी ।कोई उन्हें मिथुन दा के नाम से पुकारता है तो कोई इन्हें प्यार से डिस्को डांसर कहता है।
मिथुन ने लोगों का प्यार और अपने कठिन परिश्रम से यह सारे खिताब अपने हासिल किया है। आपको बता दें कि मिथुन खुद को मैरीड बैचलर कहते हैं। और शादीशुदा होने के बाद भी छोटी-छोटी प्रेम कहानियों से इनका जीवन भरा हुआ रहा है। खबर यह भी है कि मिथुन चक्रवर्ती ने तीन बार शादी की है ।और इसके अलावा श्रीदेवी, सारिका, रंजीता, आयशा जुल्का एवं माधुरी दीक्षित जैसी तमाम हीरोइनों के साथ मिथुन चक्रवर्ती का नाम जुड़ता भी रहा है ।
सारिका
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सारिका के साथ मिथुन चक्रवर्ती ने अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में दिल लगाया था। बता दे कि अभिनेत्री हेलेना के प्यार में पडने से पहले मिथुन चक्रवर्ती सारिका को पसंद करते थे। लेकिन सारिका और मिथुन चक्रवर्ती की या प्रेम कहानी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी।
हेलेना
सारिका के साथ अपना रिलेशन खत्म हो जाने के बाद मिथुन चक्रवर्ती हेलेना पर दीवाने थे। हेलेना 70 के दशक में फैशन इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती थी। मिथुन को पहली नजर में उनसे प्यार हो गया था। आपको बता दें कि मिथुन ने हेलेना से शादी भी कर ली थी। लेकिन इनकी शादी केवल 4 महीने ही चल पाई थी। क्योंकि मिथुन चक्रवर्ती को उन दिनों योगिता बाली पसंद आने लगी थी। और मिथुन एवं योगिता के अफेयर ,हेलेना से तलाक की वजह बन गया था।
योगिता बाली
बता दें कि अभिनेत्री योगिता बाली और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की प्रेम कहानी काफी फिल्मी है। मिथुन एवं योगिता बाली ने साल 1970 में दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। योगिता बाली बॉलीवुड के टॉप गायक किशोर कुमार जी की तीसरी वाइफ थी। शादी के 2 साल बाद किशोर कुमार और योगिता बाली का तलाक हो गया था। खबरों के मुताबिक किशोर कुमार और योगिता बाली की तलाक के कारण मिथुन चक्रवर्ती थे ।
श्रीदेवी
आपको बता दें कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती हमेशा अपनी शादी को झूठलाते रहे । लेकिन श्रीदेवी को मिथुन चक्रवर्ती की तीसरी पत्नी बतलाया जाता है। इन दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी । बता दें कि श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के बीच प्यार उन दिनों परवान चढ़ रहा था जब यह दोनों जाग उठा इंसान फिल्म के लिए आउटडोर शूटिंग पर थे।
मिथुन चक्रवर्ती श्रीदेवी के प्यार में इतने अधिक दीवाने हो गए थे कि उन्होंने शादीशुदा होते हुए भी श्रीदेवी के साथ मड आईलैंड मैं चुपचाप शादी कर ली थी। श्रीदेवी के प्यार का बुखार मिथुन चक्रवर्ती के सर से तब उतरा जब उनकी पत्नी योगिता बाली ने अपने पति को सुधारने के लिए अपनी जान देने की कोशिश की थी। अपना टूटता हुआ घर बचाने के लिए चक्रवर्ती श्रीदेवी से अलग हो गए थे ।
रंजीता
अभिनेत्री रंजीता 80 के दशक में बॉलीवुड मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार थी। लेकिन फिर मिथुन चक्रवर्ती के प्यार में पड़कर के रंजीत रंजीता ने अपना कैरियर खत्म कर लिया। आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के साथ रंजीता सुरक्षा, तराना, हमसे बढ़कर कौन, आदत से मजबूर, गुनाहों का देवता और सुन सजना जैसी कई फिल्मों में नजर आई हैं।
इन फिल्मों के दौरान ही इन दोनों के बीच का प्यार काफी बढ़ गया था। आपको बता दें कि रंजीता का व्यवहार मिथुन चक्रवर्ती के अफेयर में पड़ने के कारण काफी बदल गया था। वह बहुत ही तुनुकमिजाज हो गई थी। जो कि उनके कैरियर के लिए काफी भारी पड़ गया।
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित का दिल भी कभी मिथुन चक्रवर्ती के लिए काफी तेज धड़कता था। आपको बता दें कि एक दौर ऐसा भी था जब मिथुन चक्रवर्ती माधुरी दीक्षित पर इस तरह से पैदा थी कि वह अपनी हर फिल्म में माधुरी दीक्षित को हीरोइन रखना चाहते थे। उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती एक जाने-माने स्टार थे और माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी। लेकिन उन्हीं दिनों माधुरी दीक्षित की तेजाब सुपरहिट रही और उसके बाद मिथुन चक्रवर्ती ने उन्हें अपने जीवन से एक तरफ निकाल करके अलग कर दिया था।
आयशा जुल्का
सन 1990 के दशक में मिथुन चक्रवर्ती का नाम अभिनेत्री आयशा जुल्का के साथ काफी जुड़ा था। इन दोनों के अफेयर की काफी चर्चा हुई थी। इसमें हैरानी की बात यह थी कि मिथुन चक्रवर्ती आयशा से उम्र में 22 साल बड़े थे। इन दोनों की नज़दीकियां फिल्म दलाल की शूटिंग के दौरान बढ़ने लग गई थी । खबर के मुताबिक या दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहने लगे थे। बता दे कि अभिनेत्री आयशा जुल्का मिथुन चक्रवर्ती से शादी करना चाहती थी। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती ने उनका भी दिल बेरहमी से तोड़ दिया था।