हम सभी जानते हैं कि शादी सबसे पवित्र और खास रिश्ता होता है जो प्यार और विश्वास के भरोसे चलता है। इससे बेहतरीन और अनोखा रिश्ता कोई नहीं है लेकिन कुछ लोग इस रिश्ते मजाक समझते हैं और इसे अपने फायदे और मतलब के आधार पर इस्तेमाल करते हैं और बाद में इस रिश्ते को तोड़कर दूर हो जाते हैं।
ऐसी ही घटना हाल में मध्य प्रदेश में घटी है जहां एक गिरोह ने लोगों को शादी के नाम पर लूट मचा रखी है। हाल ही में इंदौर के रहने वाले एक निवासी ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी और कहा था कि जिसमें 5 सदस्यों को एक गिरोह था जो महिलाओं की सौदेबाजी कर उनकी शादी करा कर लोगों को लूटते थे।
उस व्यक्ति ने शिकायत में लिखवाया कि उसकी शादी के तीन दिनों तक पत्नी ने खूब सेवा की और चौथे दिन करीब 70000 रुपए लेकर अपने गिरोह के साथ फरार हो गई।
जिस गैंग को पुलिस ने पकड़ा है, उससे पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई कि वे लोग लोगों से पैसे लेकर लड़कियों की शादी करवाते थे। इस गिरोह के 2 सदस्य महेश और मेहरबान नामक व्यक्ति फरार हैं। इसी गिरोह के एक सदस्य दिनेश ने बताया कि वह लड़की का भाई बनकर चित्तौड़ और शाजापुर जैसे शहरों में लोगों से हजारों रुपए लेकर लड़कियों से शादी करने और उनका सौदा करने की बात भी स्वीकार की है।
इस नकली शादी के शिकार बने एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करने पर पुलिस विभाग तुरंत काम सक्रिय हो गई और एक जरुरी टीम तैयार कर इस गिरोह को पकड़ लिया गया।
वहां के एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने इस शिकायत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नातरप्रथा के नाम से पैसों के बदले दुल्हन के लेन देन की शिकायत के बाद यह टीम बनाई गई थी और सफलतापूर्वक इस गिरोह को सही समय पर पकड़ भी लिया गया।