बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां हुए हैं जिन्हें पर्दे पर देखने पर लगता है कि उन्होंने जीवन में किसी राजकुमार या राजकुमारी की जीवन साथी बनने के सपने सजाए होंगे। लेकिन असल में इन अभिनेता और अभिनेत्रियों का बेमेल विवाह हुआ है। ऐसे ही एक बेमेल विवाह में शामिल है अभिनेत्री जूही चावला की शादी।
इशारों इशारों में अभिनेत्री ने खुद अपने प्रशंसकों को इसके बारे में बताया भी है। आपको बता दें कि मशहूर अभिनेत्री जूही चावला ने उद्योगपति जय मेहता के साथ शादी की है। अगर आप जय मेहता और जूही चावला की जोड़ी को देखेंगे तो आप को साफ इसमें दिखेगा कि इन दोनों में कोई मेल नहीं है। जूही चावला के सामने जय मेहता काफी उम्र दराज नजर आते हैं ।
आपको बता दें कि जूही और जय मेहता दो बच्चों के माता-पिता भी हैं ।शादी के बाद जूही चावला ने अपने परिवार पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी समझा। इसी कारण वह शादी के बाद फिल्मों में कम नजर आई। जूही चावला अपने परिवार एवं अपने बच्चों की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है जिससे एक बार फिर जूही चावला और उनके पति का नाम सुर्खियों में आ गया है। जूही चावला ने अपने पति को सभी के सामने टाइमपास कहा है। आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बात करने के दौरान जूही चावला ने अपने पति जय मेहता को टाइमपास कह कर के संबोधित किया था।
हालांकि उन्होंने यह केवल मजाक में ही कहा था। लेकिन यह बात पूरी तरह से गलत नहीं है कि इन दोनों की जोड़ी बेमेल है। जूही चावला काफी सालों से फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं। लेकिन आज भी वह इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में ही गिनी जाती है।
आपको बता दें कि जूही चावला 90 के दशक की सबसे शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल थी। उस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी जोड़ी खूब हिट रही थी और इन दोनों ने साथ में जो भी फिल्में बनाई थी वह सुपरहिट रही थीं। शाहरुख खान के साथ बनाई गई इनकी फिल्म डर ने जूही के कैरियर को एक नई सफलता और ऊंचाई दी थी ।
लेकिन अपने कैरियर के सुनहरे दौर पर चलते हुए जब जूही चावला ने जय मेहता से शादी करने का फैसला किया था तब इनकी इस निर्णय को जान करके इनके फैंस काफी हैरान रह गए थे। आपको बता दें की जूही चावला से जय मेहता की दूसरी शादी है। अभी कुछ समय पहले जूही चावला चॉक एंड डस्टर फिल्म में दिखाई दी थी और इस फिल्म के लिये उन्होंने काफी तारीफ है भी बटोरी थी।
आपको बता दें कि हाल ही में जूही चावला अपने 1 ट्वीट के कारण भी काफी सुर्खियों में रही थी। जूही चावला ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें कि वह सरकार से 5G नेटवर्क के बारे में प्रश्न पूछते हुए नजर आ रही थी। इस वीडियो में जूही चावला कह रही थी कि उन्हें 5जी से कोई दिक्कत नहीं लेकिन इससे जुड़ी सही जानकारी सरकार को आम व्यक्तियों तक पहुँचनी चाहिए। ताकि लोग समझ सके कि देश में क्या हो रहा है और आखिरकार ये 5जी क्या है।