बॉलीवुड में मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय के फिल्मों का बात करें तो उन्होंने फिल्मों से और अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। रीना रॉय को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम करते करते हैं वह उन्हें पसंद करने लगी थी, साथ ही उनको शादी करने की धमकी भी दी थी।
हालांकि रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसीन खान से शादी कर चुकी थी, लेकिन उनके बेटी के जन्म के कुछ सालों बाद रीना रॉय उनसे अलग हो गई थी। मोहसीन खान से अलग होने के बाद रीना रॉय ने दोबारा शादी नहीं किया था और जब इंटरव्यू में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया था।
रीना रॉय से इंटरव्यू में पूछा गया था। आखिर आपने दोबारा से शादी क्यों नहीं की थी? इसका जवाब देते हुए रीना रॉय ने कहा मेरे पास इसके लिए वक्त नहीं था।मेरी बेटी मेरी जिम्मेदारी थी, शादी करना यानी एक और आदमी को पालना था।
इंटरव्यू में रीना रॉय ने मोहसीन खान से अलग होने की वजह भी जानी गई है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका लंदन में एक घर था लेकिन वह मुझे पसंद नहीं था। जब वह क्रिकेट मैच के लिए सफर पर जाते थे तो मेरी बहने मुझे कंपनी देने के लिए वहां आती थी।
रीना रॉय ने इस बारे में आगे बात करते हुए कहा मुझे अकेलापन महसूस होता था। फिर मोहसीन चाहते थे कि मुझे एक ब्रिटिश नागरिकता मिल जाए, जो कि मुझे मंजूर नहीं थी। इसके अलावा मैं उनको यह माहौल और जीवन मे एक साथ तालमेल नहीं हो पा रहा था। बाद में हमें एहसास हुआ कि हम एक दूसरे से बहुत अलग थे।
उन्होंने बताया कि मैंने एक बार मैंने अपनी मां से जब यह पूछा था कि शादी का क्या मतलब होता है? एक्ट्रेस ने इस बारे में आगे कहा, उन्होंने बस मुझसे इतना कहा निभा ले।