बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अरुणा ईरानी का नाम फिल्म जगत के बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार है। अरुणा ईरानी ने अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष किया और उसके बाद उन्होंने अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई ।
बता दे कि अरुणा ईरानी को उन की एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि उसके नृत्य कर लिए भी काफी सराहा जाता था । फिल्मों में इन्होंने इनके नृत्य से भी काफी नाम कमाया और लोगों को खूब आकर्षित किया ।
अरुणा ईरानी ने ज्यादातर अपने फिल्मी कैरियर में सपोर्ट एवं नेगेटिव किरदार निभाए हैं लेकिन फिर भी यह जो भी किरदार करते थे उसमें पूरी तरह से रम जाती और यही बात लोगों को काफी पसंद आती थी। अरुणा की गिनती पुराने समय की बेहतरीन खलनायिकाओं में की जाती है ।
बता दें कि अभिनेत्री अरुणा ईरानी का जन्म 18 अगस्त में मुंबई में हुआ था ।अरुणा ईरानी 8 भाई बहनों में सबसे बड़ी थी ।यह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थी इसीलिए उन्होंने केवल छठी कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद अपनी पढ़ाई बंद कर दी । और काम की तलाश करने लगे ।जब यह 15 वर्ष की उम्र की थी तब इन्हें बॉलीवुड की फिल्म गंगा जमुना मैं अभिनय करने का अवसर मिला और यहीं से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद अरुणा ईरानी का जीवन पूरी तरह से परिवर्तित हो गया। उन्होंने केवल हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी, गुजराती सहित पांच सौ से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। बता दें कि सन 1984 में अभिनेत्री अरुणा ईरानी को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस अवार्ड भी प्राप्त हुआ था । यह पुरस्कार अरुणा को पेट प्यार और पाप मैं इनके अभिनय के लिए मिला था ।
अरुणा ईरानी की निजी जीवन की बात करें तो अभिनेत्री का नाम अभिनेता एवं निर्देशक महमूद के साथ जुड़ा था और इनकी लव अफेयर ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी खबर यह भी थी कि इन्होंने बिना किसी को बताए चोरी छुपे शादी भी कर ली है। लेकिन अरुणा ईरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान महमूद के बारे में बात करते हुए यह बताया था कि, वह केवल महमूद की अच्छी दोस्ती थीं। अभी कहा था कि हम दोनों एक दूसरे के दोस्त से कहीं ज्यादा थे। इसे दोस्ती या कुछ और जो भी चाहे आ जा सकता है । अरुणा इरानी ने बताया था कि महमूद और इन्होंने कभी भी शादी नहीं की और ना ही यह दोनों कभी एक दूसरे के इश्क में थे।
इसके आगे अरुणा ईरानी ने बात करते थे या कहा था कि यदि इन दोनों के बीच में ऐसा कुछ होता कि अपना रिश्ता कभी खत्म ही नहीं करते उन्हें रिश्ता रखने में क्या दिक्कत थी,। करती थी और यह दोनों हमेशा साथ रहते हैं।
अरुणा ईरानी अपने फिल्म कैरियर में इतना बिजी थी की उन्होंने 40 वर्ष की उम्र तक शादी नहीं की थी । सन 1990 में अरुणा रानी ने कुक्कू कोहली के साथ शादी की । बता दे कि शादी के समय कुक्कू पहले से ही शादीशुदा थे और वह पिता भी थे। यह बात अरुणा ईरानी भी जानती थी कि कुक्कू शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं ।लेकिन फिर भी उन्होंने कुक्कू से शादी की। शादी के बाद अरुणा ईरानी ने फैसला किया था कि वह कभी माँ नही बनेगी। बच्चों को जन्म नहीं देंगीं।
अरुणा ईरानी ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया कि जेब पहली बार कुक्कू से मिली थी तब उनकी उम्र 40 से अधिक हो चुकी थी। ऐसे में उन्होंने एक शादी के बाद अपने फैसले के बारे में डॉक्टर से सलाह ली थी और डॉक्टर ने भी इनके इस निर्णय को सही बताया था। डॉक्टर ने अरुणा ईरानी से कहा था कि उन्हें जीवन साथी की जरूरत है इसीलिए शादी जरूर करें लेकिन यदि बच्चे पैदा करती है उनके और उनके बच्चों के बीच गैनरेश गैप हो जाएगा । अरुणा ईरानी को भी अपना द्वारा लिया गया यह फैसला आज सही लगता है। उन्होंने यह कहा था कि मुझे लगता है उस समय उन्हें डॉक्टर से सही सलाह दी थी क्योंकि यदि उनका बच्चा हुआ होता तो वह और उनका बच्चा दोनों को टर्न महसूस कर रहे होते।