बॉलीवुड की स्टार सोनम कपूर भारत से दूर लंदन में अपने पति आनंद आहूजा के साथ रह रही हैं। सोनम और आनंद का घर लंदन के पॉश में नोटिंग हील के पास है जिसे सोनम ने काफी शानदार और खूबसूरत तरीके से सजा रखा है। एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया था कि लंदन में वह अपने घर का सारा काम खुद ही कर लेती हैं।
हालांकि आनंद से शादी करने के बाद लंदन चली गई और लॉकडॉउन की वजह से वहीं बस गई हैं। अपने देश और परिवार से दूर लंदन में रह रही सोनम उन्हें मिस करने के साथ ज़िन्दगी के खूब मज़े भी ले रही हैं।
सोनम के अनुसार वह लंदन में आसानी से कहीं भी आ जा सकती हैं। शॉपिंग, घूमना – फिरना, साफ सफाई जैसे काम सोनम खुद कर लेती है और उन्हें ये सारे काम करने में भी अच्छा लगता है।
सोनम अक्सर अपने नए लुक्स और स्टाइल की वजह से हमेशा सोशल मीडिया और सुर्खियों में छाई रहती हैं।
आए दिन वह अपनी मैरिड लाइफ से जुड़ी बातें भी फैंस के साथ शेयर करती हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि लॉकडॉउन की वजह से शादी के बाद यह पहला साल है जब सोनम अपने पति के साथ ज्यादा समय बिता रही हैं वरना दोनों अपने काम से सफर करते रहते थे। पति के साथ बिताए पल सोनम के लिए काफी खास रहे क्योंकि इस वक्त उन दोनों को जानने समझने का और एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने का मौका मिला। हालांकि उनके बीच अक्सर टीवी में बास्केटबॉल और द क्वींस गेंबिट देखने को लेकर हमेशा नोंक झोंक होती रहती है।
सोनम कपूर ने सांवरिया फिल्म के साथ फिल्मी इंडस्ट्री में कदम रखा था और रांझणा, नीरजा, भाग मिल्खा भाग जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी भूमिका निभाई है। वह अभी एक कोरियन फिल्म के रीमेक पर बन रही ब्लाइंड फिल्म में नजर आने वाली हैं।