सदाबहार एकट्रेस रेखा आज के समय में भी लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं| अपनी अदा और एक्टींग से हमेशा लोगों का दिल जीत लेने वाली रेखा कई दशकों तक बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देकर अपनी पहचान बनाईं|
रेखा प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहती हैं| उन्होंने कई बार प्यार किया लेकिन सच्चा प्यार कभी ना मिल सका|
रेखा के बॉलीवुड में आते ही उनके लिंकप्स और क्न्ट्रोवेर्सीज़ भी साथ आई| रेखा का रिश्ता ना केवल अमिताभ बच्चन के साथ बल्कि विनोद मेहरा, नवीन निश्चल, विश्वजीत, राज बब्बर, साजिद खान, अक्षय कुमार, किरण कुमार और संजय दत्त के साथ भी जुड़ा| हालाँकि ऐसी खबरें भी आई थी कि रेखा ने विनोद मेहरा से चुपके से शादी की थी|
दिल्ली के एक बिज़नेसमैन और फेमस निकिताशा ब्रांड और हॉटलाइन ग्रुप के मालिक मुकेश अग्रवाल के साथ 1990 में रेखा की शादी हुई थी| हालाँकि मुकेश ने पहली नजर में रेखा को नापसन्द कर दिया था लेकिन दोनों को जब प्यार हुआ तो एक महिने में ही दोनों ने मंदिर में शादी कर ली| इनका रिश्ता सिर्फ 6 महिने ही चल सका क्योंकि मुकेश अपने बिज़नेस के लिए रेखा का नाम और चेहरा इस्तेमाल करना चाहते थे जो रेखा को नामंजूर था|
यह जानने के बाद रेखा ने मुकेश से तालाक लेना ही सही समझा| अपनी बिज़नेस में लॉस और तालाक से परेशान होकर मुकेश ने अपने फार्महाउस पर सुसाइड कर लिया| अपने सुसाइड नोट में उन्होंने अपने बच्चों की जिम्मेदारी अपने भाई को सौंपने की और रेखा को उनके पैसों पर कोई हक ना जताने को कहा|
कई लोगों का कहना था कि रेखा ने मुकेश से पैसों के लिए शादी की थी लेकिन पुष्टि करते हुए मुकेश के भाई ने बताया था कि ऐसी कोई बात नहीं थी और रेखा ने कभी भी उनके परिवार से किसी पैसे या किसी भी चीज़ की मांग नहीं की|