सब टीवी पर आने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ही लोकप्रिय है। यह धारावाहिक सभी को बहुत पसंद आता है।यूँ तो इस धारावाहिक के सभी किरदार दर्शकों के पसंदीदा हैं, लेकिन किरदारों में जेठालाल के बापूजी चंपकलाल गड़ा एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है।
पूरे गोकुलधाम सोसाइटी में सबसे बुजुर्ग है इसीलिए उनका कहा सभी कोई मानते हैं और उनका को आदर सम्मान करते हैं। लोग केवल बाबूजी की इज्जत नहीं करते बल्कि उनसे डरते भी हैं । बाबूजी का किरदार लोग को काफी पसंद आता है।
आपको बता दें कि इस सीरियल में जेठालाल के बापूजी की भूमिका अमित भट्ट निभा रहे हैं। आज हम आपको अमित भट्ट के असल जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं बता दें कि धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा आज से 12 साल पहले शुरू हुआ था।
जिस वक्त यह शुरू हुआ था उस वक्त अमित भट्ट केवल 36 साल के थे। और उन्होंने इतनी कम उम्र में इस शो में एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार निभाया है। उन सबसे खास बात यह है उन्होंने यह किरदार बेहतरीन तरह से निभाया है। शायद इस शो को अमित भट्ट से बेहतर बापूजी नहीं मिल सकते थे ।
वर्तमान में अमित भट्ट की उम्र 48 साल है। असल जीवन में इनकी दो जुड़वा बेटे हैं और उनकी पत्नी भी काफी खूबसूरत हैं । अमित भट्ट अक्सर अपनी फैमिली के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं।
लव यात्री में किया था काम
आपको बता दें अमित भट्ट ने भले ही धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। लेकिन इससे पहले भी कॉमेडी शो कर चुके हैं ।इससे पहले उन्होंने खिचड़ी, एफ आई आर, यस बॉस और चुपके-चुपके जैसे कई और सीरियल्स में भी काम किया है ।
बड़े पर्दे पर दिखा चुके हैं हुनर
केवल छोटे पर्दे पर नहीं बल्कि अमित बड़े पर्दे पर भी अपने हुनर को दिखा चुके हैं ।साल 2018 में आई फिल्म लव यात्री में भी अमित भट्ट नजर आए थे। इस फिल्म में अमित भट्ट अपने दोनों बेटों के साथ नजर आए थे ।
घूमने के हैं शौकीन
आपको बता दें कि बापूजी चंपकलाल गड़ा यानी कि अमित को घूमने का काफी शौक है । यह अक्सर आउटिंग पर जाया करते हैं और इस दौरान परिवार के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
अमित भट्ट को अपनी फैमिली के साथ समय बिताना पसंद है। और वह अपना खाली समय ज्यादा से ज्यादा अपनी फैमिली के साथ ही बिताते हैं। अमित भट्ट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और आए दिन कोई ना कोई तस्वीर साझा करते रहते हैं। इनकी तस्वीरें उनके फैंस पसंद करते हैं और उस पर ढेर सारे लाइक और कमेंट भी करते हैं।