मुस्लिम परिवार की लड़की रजिया सुल्ताना ने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि अब वह लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। बता दें कि रजिया सुल्ताना बिहार में रहने वाली है। आप सुनकर हैरान हो जाएंगे की रजिया ने पहली बार में बीपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया है। उन्होंने बहुत ही कड़ी मेहनत की और अपने सफलता की बल पर उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि उन्होंने अपने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है।
रजिया बिहार में गोपालगंज के हथवा के रतनचक में रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि इससे पहले कोई मुस्लिम लड़की बिहार में आज तक इतने बड़े पद पर नहीं बैठी है। बता दें कि रजिया की सफलता को देखकर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं।
इस परीक्षा को पास करने के लिए बच्चे काफी सालों तक मेहनत करते हैं लेकिन पहली बार में काफी कम लोग ही निकाल पाते हैं लेकिन रजिया ने जो किया है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। रजिया की प्राथमिक शिक्षा की बात करें तो रजिया ने 10वीं एवं 12वीं की पढ़ाई झारखंड के बोकारो से की थी। इसके बाद रजिया इलेक्ट्रिक इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए जोधपुर चली गई।
बात करें रिजल्ट की तो रिजल्ट 6 जून में ही आ गई थी और इसमें टॉपर रहे बिहार फतुहा के ओम प्रकाश। इसके बाद दूसरे नंबर पर थे विद्यासागर और तीसरे नंबर पर अनुराग आनंद।
बता दें कि रजिया बीपीएससी की तैयारी करने के लिए पटना में कोचिंग करना चाहती थी लेकिन परेशानी यह थी कि कोचिंग में हिंदी भाषा से पढ़ाई होती थी। इसलिए वह सेल्फ स्टडी करने लगी और बहुत ही ज्यादा कड़ी मेहनत की और आज उनकी इतनी कड़ी मेहनत की वजह से ही वह डीएसपी के पद पर बैठी हुई है। यह वाकई में मुस्लिम लड़कियों के लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं।