टीवी के मशहूर धारावाहिक यह रिश्ता क्या कहलाता है को प्रसारित होते काफी समय हो चुका है। यह धारावाहिक लोगों का पसंदीदा सीरियल बन चुका है। इसे बहुत अधिक लोकप्रियता हासिल हो चुकी है। आपको बता दें कि सीरियल की शुरुआत अक्षरा यानी कि हिना खान के मुख्य अभिनय के द्वारा हुई थी और उस वक्त भी सीरियल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था ।
आज हम आपको इस सीरियल में अक्षरा की सास की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सोनाली वर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं । इस धारावाहिक में अभिनेत्री सोनाली वर्मा ने अक्षरा की सास यानी कि गायत्री सिंघानिया की भूमिका निभाई थी । इस धारावाहिक में सोनाली वर्मा काफी पारंपरिक एवं संस्कारी बहू के रूप में दिखाई दी थी।
जो कि अपने घर के सभी रस्मों रिवाजों को लेकर के साथ में चलती है । इनका ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया गया था । लेकिन आपको बता दें कि असल जीवन में सोनाली वर्मा काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस है।
इनका जन्म 16 मार्च सन 1975 में मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी मुम्बई में पूरी की थी । इसके बाद यह एक्टिंग फील्ड में आई थी। और उसके बाद इन्होंने सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल से इन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी और उन्होंने इसमें काफी अच्छा अभिनय भी किया था।
वर्तमान में सोनाली 46 वर्ष की हो चुकी है और इंडस्ट्री की वरिष्ठ अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। लेकिन इनके लुक की बात करें तो यह अभी भी बहुत ही स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती है । उन्होंने साल 2013 में सचिन सचदेवा के साथ शादी की थी ।आज के समय में यह खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रही हैं और यह दो बच्चों की मां भी है ।
यह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहती हैं बता दें कि सोनाली वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करती रहती है।