पुराने दौर के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार साहब की नतनी सायेशा काफी खूबसूरत है। बता दें कि फिल्म शिवाय से सायेशा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता अजय देवगन नजर आये हैं।
फिल्म शिवाय बड़े पर्दे पर दीपावली के दिन रिलीज़ हुई ।बात करें सायेशा की तो उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई मुंबई में पूरी की है। इनकी मां शाहीन बानो दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की भतीजी है ।
बता दें की सायेशा के पिता का नाम सुमित सहगल है और इनकी मां का नाम शाहीन बानो है। इनके माता-पिता अलग हो चुके हैं । साल 2000 में इनके पिता सुमित और इनकी मां शाहीन बानो का तलाक हो गया था। उसके बाद इनके पिता सुमित ने बॉलीवुड की अभिनेत्री फराह नाज के साथ शादी की थी।
सायशा को म्यूजिक और डांसिंग का काफी शौक है। उन्होंने लंदन से डांस की ट्रेनिंग प्राप्त की है। आपको बता दें कि जब सायशा केवल 10 वर्ष की थी तभी से उन्होंने लैटिन अमेरिकन स्टाइल पर डांस सीखने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी।
इसके अलावा सायशा ने रियो डे जेनेरियो और साउथ अफ्रीका में भी डांसिंग की ट्रेनिंग ली है। इंडियन डांस स्टाइल में बात करें तो सायेशा को ओडीसी, कथक, बेल्ली और हिपहॉप डांस भी आता है।
सायेशा का कैरियर
आपको बता दें कि सायशा सहगल ने अपने कैरियर की शुरुआत जयम रवी के साथ फिल्म वन गमन से की थी। यह फिल्म बहुत अधिक हिट नहीं हो पाई थी। इसके बाद साल 2015 में उन्होंने तेलुगू फिल्म अखिल में भी काम किया था। और इसके बाद उन्होंने साल 2016 में अजय देवगन की शिवाय फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
बात वर्तमान की करें तो सायशा इस वक्त वग एनिमेशन फिल्म में वर्क रही है। यह फिल्म वेल्स फिल्म और प्रभु देवा स्टूडियो के मिले हुए सहयोग से बनाई गई है।