5 अप्रैल 1993 को दिव्या भारती ने केवल 19 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना को लगभग 25 साल हो चुके हैं लेकिन इसके पीछे का रहस्य आज भी अनसुलझा है। बता दें कि दिव्या भारती ने काफी ऊंचे छत से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
दिव्या भारती की शक्ल काफी हद तक श्रीदेवी से मिलती है। उन्होंने काफी कम उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा। दिव्या भारती की पहली तेलुगु फिल्म 1990 में ‘बोबली राजा’ थी। उन्होंने ‘विश्वात्मा’ फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्हें ‘शोला और शबनम’ तथा ‘दीवाना’ फिल्म में काम करने का मौका मिला। बॉलीवुड में इन्होंने 13 फिल्में की।
फिल्म ‘शोला और शबनम’ में इनकी मुलाकात साजिद नाडियावाला से हुई जिससे मोहब्बत के बाद दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद ही कुछ नेगेटिव खबरें वायरल होने लगी, जिसमें बताया जाने लगा कि दिव्या अपने घर का पूरा खर्च उठाती है और उनकी मां को जूए की आदत है। इसके अलावा उनके पिता भी इस शादी से खुश नहीं थे।
शादी के बाद दिव्या मुंबई के वर्सोवा इलाके में पति के साथ तुलसी बिल्डिंग में रह रही थी। अलग-अलग धर्मों से संबंध रखने वाले दिव्या और साजिद के शादी को लेकर बवाल से बचने के लिए दोनों ने इसे कुछ दिनों तक छुपाए रखा।
5 अप्रैल को घर पर पार्टी के दौरान सभी ड्रिंक ले रहे थे जिसमें डिजाइनर नीता कुल्ला अपने पति के साथ थी। उस समय इनके मेड भी इनके घर में ही थीं। दिव्या की मेड अमृता खाने के लिए कुछ बना रही थी। इस दौरान दिव्या बालकनी में जाकर बैठ गई उनके हाथों में ड्रिंक का गिलास भी था और वे नशे में भी थीं।
कुछ समय बाद तेज आवाज आई। सभी ने देखा कि वह नीचे गिर गई है और काफी तड़प रही है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन आईसीयू में उन्होंने अपनी जान गंवा दी। 7 अप्रैल 1993 को उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बिना ग्रिल वाली खिड़की के पास बैठने पर दिव्या के दोस्तों या उनके पति ने उन्हें रोका क्यों नहीं यह एक बड़ा सवाल है, इसके अलावा दिव्या के मृत शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे।
खबरे यह भी थी कि दिव्या भारती एवं उनके पति के बीच तनाव था जिसके कारण दिव्या अवसाद में थी। दिव्या भारती का यू अचानक दुनिया से चले जाना,अपने पीछे कई अनसुलझे सवाल और रहस्यों को हमेशा के लिए छोड़ गया।