80 से 90 दशक के बीच बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने लगातार हिट फिल्में दी है, जिन्होंने 1979 में योगिता बाली से शादी कर सभी को चौंका दिया था। बात करें योगिता की तो योगिता ने मिथुन से दूसरी शादी की है। सूत्रों के मुताबिक योगिता बाली ने मिथुन से पहले किशोर कुमार से शादी रचाई थी। इनकी शादी सिर्फ और सिर्फ 2 साल ही चली। इसके बाद इन दोनों ने एक दूसरे से 1978 ईस्वी में तलाक लिया।
बता दें कि तलाक से 1 साल पहले ही योगिता ने मिथुन दा से शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने 2 बच्चों को जन्म दिया जिनका नाम ध्यानी और मिमोह था। यह शादी भले ही योगिता बाली के लिए दूसरी हो लेकिन मिथुन दा के लिए यह शादी पहली थी। इसके बाद उनके जिंदगी में एक दूसरी हीरोइन आई, जिनका नाम श्रीदेवी था।
श्रीदेवी उस समय की एक बहुत ही पॉपुलर हीरोइन थी। जब मिथुन चक्रवर्ती ने देखा तो एक ही नजर में उन्हें श्रीदेवी से प्यार हो गया। बता दें कि इन दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग पर हुई थी जिसका नाम था ‘जाग उठा इंसान’। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई और इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया।
रिपोर्ट की मानें तो पता लगाया गया है कि ये दोनों एक दूसरे के साथ शादी कर चुके हैं लेकिन इन्होंने अब तक किसी के सामने कुबूल नहीं किया है जिससे अब तक यह बात सुनिश्चित नहीं हुई है। उस समय जब इस काम की भनक मिथुन चक्रवर्ती की पत्नी को लगी तो उन पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उन्हें यह बात जब पता चला तब उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की।
योगिता के सुसाइड करने की कोशिश के बारे में जब मिथुन को पता चला तब उनसे उनकी यह हालत देखी नहीं गई और अंतिम में उन्होंने यह फैसला ले ही लिया कि अब श्रीदेवी के साथ रिश्ता नहीं रखेंगे और ऐसा उन्होंने किया भी। उन्होंने श्रीदेवी के साथ सारे रिश्ते तोड़ दिए।