सांप से लगभग सभी लोग डरते हैं , क्योंकि उसके काटने पर जान भी जा सकती हैं। और सभी मनुष्य अपनी जान से बहुत प्यार करते हैं। वैसे तो कुछ ही प्रजाति के साथ जहरीले पाए जाते हैं, सभी सांप जहरीले नहीं होते फिर भी सभी सांपों को देखकर अच्छे से अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है। यदि किसी के बेडरूम में सांप घुस जाए, तो बोलने वाली बात नहीं है कि आदमी कितना डर जाएगा।
एक खतरनाक वाक्या सिंगापुर की महिला के साथ हुआ। जब महिला अपने बेडरूम में थी तो उसने सांप के फनफनाने की आवाज सुनी। वह इतनी डर गई कि बिना सोचे समझे, बिना किसी इंक्वायरी के, डर के मारे रेस्क्यू टीम को कॉल कर दिया। लेकिन जब रेस्क्यू टीम घर आई, छानबीन कर एक ऐसी बात सामने आई, जो काफी हास्यास्पद है। महिला को लगा था कि उसके बेडरूम में कोबरा घुस कर बैठा हुआ है।
रेस्क्यू टीम कोबरा को ढूंढने में लग गई, लेकिन बहुत अच्छे से ढूंढने के बाद भी कोबरा का कोई पता नहीं चला। इसी दौरान ढूंढते ढूंढते पता चला कि घर में कोबरा है ही नहीं, बल्कि कुछ और है जिसकी आवाज सांप के फन फन आने की तरह सुनाई दे रही थी। यह महिला की पर्सनल यूज का सामान था जिसका इस्तेमाल महिला रोज करती थी। जब यह बात सामने आई तो महिला बहुत शर्मसार हुई।
यह महिला की इलेक्ट्रॉनिक टूथब्रश थी जिससे आवाज निकल रही थी, इस ब्रश में पानी घुसने के कारण ऐसा हुआ। वह अपने आप चालू और बंद हो रही थी। ब्रश की इसी वाइब्रेशन के कारण ऐसी अजीब आवाज निकल रही थी। पानी बरस के बैटरी वाले हिस्से में घुस गया था जिसके कारण ब्रश ऑटोमेटिक चलने लगा। इस बात का खुलासा रेस्क्यू टीम द्वारा किया गया। इस बात का खुलासा होने पर महिला ने रेस्क्यू टीम से सॉरी कहां। इस वाक्ये से रेस्क्यू टीम भी हंस रही थी।