बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सुर्खियों में बने रहते हैं । पिछले कुछ दिनों पहले ही मिथुन चक्रवर्ती ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है। इस कारण मिथुन चक्रवर्ती के हर तरफ चर्चे हो रहे हैं । अभिनय के क्षेत्र में अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद अब मिथुन चक्रवर्ती राजनीति में भी अपनी पारी खेलने के लिए उतर चुके हैं ।
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती के परिवार में उनके बेटे एवं इनकी बहू भी अभिनय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं । इनके बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती फिल्मों में आ चुके हैं और इनकी बहू मदालसा शर्मा भी जानी मानी अभिनेत्री हैं।
दोस्तों आज हम आपको मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदरसा शर्मा की मां के बारे में बताने जा रहे हैं ।मिथुन चक्रवर्ती की समधन एवं मदालसा शर्मा की माँ के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
आपको बता दें कि मदरसा शर्मा अभिनेत्री शीला शर्मा की पुत्री हैं। शीला शर्मा बी आर चोपड़ा द्वारा निर्मित धारावाहिक महाभारत में देवकी का किरदार निभा चुकी हैं । इस किरदार से इन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी।
महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की मां देवकी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शीला शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की समधन हैं। शीला शर्मा ने कई फिल्मों एवं छोटे पर्दे के धारावाहिकों में भी काम किया है । लेकिन इन्हें बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित महाभारत से एक अलग पहचान मिली ।
बता दें कि देवकी का किरदार निभाने के बाद शीला शर्मा काफी प्रसिद्ध हो गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान शीला शर्मा ने बताया था कि देवकी के किरदार ने इन्हें ऐसी पहचान दी थी कि दिल्ली के एक शख्स ने उन्हें माँ देवकी कह कर के उनके पैर छुए थे।
शीला शर्मा ने अपने इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि जिस वक्त वह लोग महाभारत के लिए शूट करते थे उस वक्त हालातों को महसूस करते हुए ही अदाकारी करते थे ।ऐसे में जब वह देवकी को महसूस करती थी तो उस वक्त शूटिंग के दौरान वह अभिनय में नही बल्कि वास्तविक में ही रोने लगती थी।
बता दे कि शीला को महाभारत में लाने वाले कास्टिंग डायरेक्टर गूफिं पेंटल थे । उन्होंने शीला को एक शो के दौरान अभिनय करते हुए देखा था ।और इसके बाद उन्होंने शीला के सामने महाभारत की देवकी के किरदार का प्रस्ताव रखा था ।
अपनी मां शीला शर्मा की तरह है उनकी बेटी मदालसा शर्मा भी काफी प्रतिभावान हैं। वर्तमान में मदालसा स्टार प्लस पर आने वाले प्रसिद्ध धारावाहिक अनुपमा में काव्या का किरदार निभाते हुए नजर आती हैं । बता दें कि इस धारावाहिक में मदरसा भी अहम भूमिका में दिख रही है। इसके अलावा मदरसा बॉलीवुड की फिल्म एंजल में भी कार्य कर चुकी हैं ।
मदालसा शर्मा ने मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती यानी के मिमोह के साथ शादी की है । इनकी शादी के वक्त में मिमोह चक्रवर्ती कुछ विवादों में फंसे हुए थे ।इसी कारण इनकी शादी कुछ समय के लिए टल गई थी। लेकिन इस मामले की शांत होते ही इन दोनों ने शादी कर ली थी।