अमिताभ बच्चन एवं जया बच्चन की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है। जया बच्चन एवं अमिताभ बच्चन की शादी से इन दोनों का जीवन हमेशा के लिए बदल गया। इनकी लव स्टोरी में एक तरफा प्यार का जुनून भी है और एक दूसरे को कभी अकेला न छोड़ने का जज्बा भी। यदि आप यह जानना चाहते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में तो आइए जानते हैं आखिर कैसे दोनों के बीच हुआ प्यार और फिर शादी।
बॉलीवुड की दुनिया में भले ही मुद्दा कोई भी हो, हमारे महानायक अमिताभ बच्चन का जिक्र जरूर किया जाता है। अमिताभ बच्चन जी ने अपनी मेहनत और लगन से एक ऐसे मुकाम को हासिल कर लिया है, जिससे चारों तरफ उन्हीं के बारे में चर्चा की जाती है।
बात करें अमिताभ बच्चन की धर्मपत्नी जया बच्चन की तो उनकी पत्नी ने खुशी में साथ देने के साथ साथ उन्होंने दुखी के वक्त में भी कभी उनका साथ नहीं छोड़ा।
बात करें इनकी लव स्टोरी की तो जया बच्चन ने बताया है कि अमिताभ बच्चन से उनकी पहली मुलाकात पुणे में एक फिल्म इंस्टिट्यूट में हुई थी। जब पहली बार पुणे में वह अमिताभ बच्चन से मिली तो पहली नजर में ही उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार हो गया था।
आगे जया बताती है कि अमिताभ बच्चन पहले बहुत ज्यादा पतले थे बहुत ज्यादा पतले होने की वजह से उन्हें सभी लोगों से ताने सुनने पड़ते थे। कॉलेज में अमिताभ बच्चन को सभी लोग छड़ी के नाम से बुलाते थे , जिसकी वजह से जया बच्चन काफी नाराज हो जाती थी।
इंटरव्यू के दौरान आगे जया बच्चन कहती है कि अमिताभ बच्चन से इतना प्यार करती थी कि अमिताभ बच्चन के लिए वह अपनी सहेलियों से भी लड़ जाती थी और आज भी वह अमिताभ बच्चन से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं। फिर इसके बाद कई दिनों तक बातचीत के बाद इन दोनों की शादी हुई और आज भी उनका प्यार अटल है।