बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। दिलीप कुमार के साथ फिल्म राम और श्याम में काम कर चुकी अभिनेत्री मुमताज ने उन्हें याद करते हुए बरसों पुरानी बातें और यादें साझा की है ।
बता दें कि बहुत साल पहले जब मुमताज दिलीप साहब के यहां बतौर मेहमान गई थी तब उनकी पत्नी सायरा बानो ने मुमताज का बहुत ही जोर शोर से स्वागत किया था। सायरा बानो ने मुमताज को अपने हाथों से चाय बना करके और खाना बनाते खिलाया था ।
इस दौरान उन्होंने अपने दिल की बातें की थी
अभिनेत्री मुमताज ने यह बातें अपनी एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। आपको बता दें कि अभिनेत्री मुमताज को इस बात का गहरा सदमा लगा है कि अभिनेता दिलीप कुमार अब इस दुनिया में सभी के बीच नहीं रहे। दिलीप कुमार के साथ अपनी फिल्मों के दौरान बिताए गए समय को याद करते हुए बातें साझा की हैं।
बता दें कि दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने कभी दिलीप कुमार साहब का साथ नही छोड़ा। उन्होंने सारी दुनिया से किनारा कर लिया था। बता दें कि अभिनेत्री मुमताज से दिलीप कुमार को ताजमहल बताया था। अभिनेत्री मुमताज ने दिलीप कुमार साहब को ताजमहल कहते हुए कहा है,” कि दिलीप कुमार जैसा व्यक्ति ताजमहल होता है और मैं यही चाहती कि वह कभी नहीं गुजरे हमेशा जीवित रहे ताकि लोग उन्हें देख सके और हमेशा इज्जत दे सके।
मुमताज ने इस दौरान सायरा बानो का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सायरा बानो जी ने अपना पूरा जीवन अपने पति के नाम कर दिया। एक मां की तरह वह दिलीप कुमार साहब का ख्याल रखा करती थी। बता दें कि मुमताज आगे बताती है कि दिलीप कुमार साहब की सेवा में सायरा बानो अपने आप को भूल गई थीं।
जब वह और उनकी बहन सायरा जी से मिलने गए थे तो उन्होंने कहा था कि “यदि दिलीप साहब नहीं रहे तो मैं भी मर जाऊंगी।” ” क्योंकि उनके बाद मेरा और कोई भी नहीं है।” वह इस तरह से दिलीप दिलीप साहब के साथ जुड़ी हुई थी।
12 साल की उम्र में करने लगी थी दिलीप कुमार से प्यार।
आपको बता दें कि जब सायरा बानो केवल 12 वर्ष की थी तभी से वह दिलीप कुमार से प्यार करने लगे थीं और उसी समय यह निर्णय ले लिया था कि यदि वह शादी करेंगीं तो दिलीप कुमार के साथ ही करेंगीं।
आपको बता दें कि सायरा बानो की मां भी एक अभिनेत्री थी उनका नाम नसीमा बानो था। लेकिन सायरा बानो को अभिनय करने में जरा सा भी दिलचस्पी नहीं थी। खबरों के मुताबिक सायरा बानो दिलीप कुमार साहब के कारण ही फिल्मों में आई थी और दिलीप साहब से शादी होने के कुछ समय बाद ही सायरा बानो ने फिल्मी पर्दे से दूरी बना ली थी । सायरा बानो ने अपना पूरा जीवन अभिनेता दिलीप कुमार के नाम कर दिया था ।
मौत ने कर दिया जुदा
आपको बता दें कि सायरा बानो और अभिनेता दिलीप कुमार की शादी 55 साल की हो चुकी थी। पिछले 55 सालों से यह दोनों एक दूसरे के साथ रहे। इतने लंबे समय में कभी भी सायरा बानो ने दिलीप कुमार साहब को अकेला नहीं छोड़ा । वह सारी दुनिया को भूल कर के दिन रात केवल दिलीप कुमार साहब की सेवा में ही व्यस्त रहती थी। यहां तक कि सायरा बानो अपने जीवन को भूल गई थी। पिछले कुछ समय से दिलीप कुमार साहब किसी को पहचान पाने में असमर्थ थे। लेकिन इसके बावजूद सायरा बानो ने उनका साथ नहीं छोड़ा। समय के आंधी तूफान का सामना करते इस जोड़े को मौत ने अलग कर दिया और दिलीप कुमार साहब हमेशा के लिए रवाना हो गए।