टीवी की दुनिया में शो की एक्ट्रेस के साथ निगेटिव रोल करने वाली एक्ट्रेस भी बहुत फेमस होती हैं| तसनीम शेख वैसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें लोग अक्सर निगेटिव रोल्स में ही देखना पसन्द करते हैं|
उन्होंने ‘कुसुम’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ जैसी फेमस सीरियल्स में काम किया |
अब सीरियल अनुपमा में राखी दवे से उन्हें एक नई पहचान मिल गई है| वह इसमें एक गुस्से और निगेटिव किरदार को निभा रही हैं लेकिन असल जिन्दगी में वह काफी शान्त और कूल हैं|
हाल ही में उनकी उम्र को लेकर काफी चर्चा थी इसिलिए उन्होंने एक इंटरव्यु में बताया कि तसनीम शेख नाम की एक सीनियर एक्ट्रेस के साथ उनके नाम को कंफ्युज़ किया जा रहा है|
तसनीम ने 2006 में एक मर्चेंट नेवी officer से शादी की और उनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिनकी तस्वीरें और वीडियो हमेशा इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।
तसनीम 22 वर्षों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने ‘कुमकुम’, ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसी कई टीवी सीरियलों में काम किया। उन्होंने अपने शुरुआती करियर में पॉजिटिव रोल किए लेकिन ‘कुमकुम’ में निगेटिव रोल को उन्होंने चुनौती के तौर पर लिया और तब से वह नेगेटिव रोल करने लगी। इस सीरियल के बाद उन्होंने सिर्फ निगेटिव किरदारों को निभाया और फैंस का खूब प्यार बटोरा।
2011 के बाद उन्होंने 6 साल का इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया और 2017 में ‘एक विवाह ऐसा भी’ सीरियल से दोबारा इंडस्ट्री में वापसी की और अब उन्हें अनुपमा सीरियल में देखा जा रहा है।
तसनीम शेख की उम्र 41 वर्ष है और वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह रोजाना एक्सरसाइज करती हैं और साधारण खाना खाती है और एक डिसिप्लिन जीवन शैली को अपनाकर आज वह इतनी फिट है। वह अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी फिटनेस की तस्वीरें साझा करती रहती हैं।