बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं। ईशा देवल ने अपनी शादी के सालगिरह के खास अवसर पर सोशल मीडिया पर अपनी और अपने पति की पूल साइड मोनोक्रोम फोटो शेयर की है ।
इस तस्वीर के साथ ही ईशा देवल ने अपने पति के लिए अपना प्यार भी जाहिर किया है ।उनकी शादी के सालगिरह के अवसर पर कई सारे सेलिब्रेटयों ने भी इस जोड़े को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।
बता दें कि अभिनेत्री ईशा देवल ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है उसमें यह अपने पति के साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं। दोनों की जोड़ी बहुत ही प्यारी लग रही है।इस तस्वीर के साथ ईशा देवल ने कैप्शन भी ऐड किया है। इस कैप्शन में ईशा देओल ने लिखा है कि ,”अनंत काल तक हम साथ रहे आई लव यू”। आपको बता दें कि ईशा देवल की इस तस्वीर पर स्मृति खन्ना, नीलम कोठारी, सेलिना जेटली सहित कई और स्टार्स ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।
इसके अलावा ईशा देवल के कई सारे फैंस ने भी उन्हें शादी की सालगिरह के अवसर पर विश किया है । आपको बता दें कि साल 2012 में ईशा देवल ने भरत के साथ शादी की थी और शादी के 4 साल बाद साल 2017 में यह दोनों एक बेटी के माता-पिता बने थे । इनकी बेटी का नाम राधा है । इसके बाद साल 2019 में ईशा देवल दोबारा मां बनी थी और उन्होंने फिर से एक बेटी को जन्म दिया था ।
ईशा देओल की शादी की तस्वीरें एवं वीडियोस भी काफी वायरल हुए थे। ईशा देओल की विदाई का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। जिसमें यह अपने पिता धर्मेंद्र के गले लग कर रोती हुई नजर आ रही थी। आपको बता दें कि हाल ही में हेमा मालिनी रियलिटी शो इंडियन आइडल के सेट पर गई थी । इस दौरान हेमा को सरप्राइज के तौर पर ईशा का वीडियो संदेश दिखाया गया था। जिसमे ईशा ने अपनी विदाई से जुड़ा एक बहुत ही इंटरेस्टिंग किस्सा साझा किया था सुनाया था।
इस वीडियो में ईशा ने बताया था कि जब उनकी शादी हुई और उन्हें घर छोड़कर जाना पड़ा था तो वह समय उनके लिए सबसे ज्यादा कठिन था। इस वीडियो में ईशा देवल आगे बताती हैं कि विदाई के समय उनकी मां हेमा एकदम मजबूती से खड़ी थी । लेकिन जब वह विदा होकर के चली गई तब हेमा ने उन्हें फोन किया था । और जोर-जोर से फोन पर रोने लगी थी ।
कंपटीशन में हुई थी भरत से मुलाकात
बता दें कि ईशा देओल की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि काफी कम उम्र में ही उनका और भरत का रोमांस चालू हो गया था। ईशा देओल बताती है कि वह जमुना बाई नर्सरी स्कूल में पढ़ती थी और भरत लर्नर्स अकैडमी में पढ़ा करते थे ।इन दोनों की मुलाकात एक इंटर स्कूल कंपटीशन के दौरान हुई थी। उस समय अभिनेत्री ईशा देओल ने टिशू पेपर के ऊपर अपना फोन नंबर लिख कर के भरत को प्रदान किया था।
जब तक वह दोनों कॉलेज मे थे तब तक यह दोनों एक दूसरे के संपर्क में बने रहे थे। लेकिन उसके बाद इन दोनों का संपर्क कुछ समय के लिए छूट गया था। ईशा देवल ने फिल्मों की तरफ रुख कर लिया था और इसीलिए वह काफी व्यस्त हो गई थी।
दूसरी बार हुई ऐसे मुलाकात
अपने इंटरव्यू के दौरान ईशा देवल ने बताया कि उनकी मां हेमा मालिनी की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म टेल मी ओ खुदा के दौरान वे दोबारा से भरत से मिली। इस फिल्म की शूटिंग के समय ईशा देओल और भरत दूसरी बार मिले थे ।उसके बाद यह दोनों कांटेक्ट में रहे और इनका मिलने का सिलसिला जारी रहा। फिर साल 2012 में यह दोनों हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए।