छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मौलवी ने झाड़-फूंक करने के नाम पर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। दरअसल मुंगेली जिले से बिलासपुर झाड़-फूंक कराने के लिए एक परिवार अपनी बेटी के साथ आया था, जिसमें बेटी की उम्र 16 वर्ष की थी। इस ढोंगी मौलवी ने झाड़-फूंक के नाम पर लड़की का दैहिक शोषण किया। शिकायत करवाने के बाद पुलिस ने इस मौलवी का केस दर्ज कर लिया और इसपर रेप का गंभीर आरोप लगाया गया है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि मुंगेली जिले में एक परिवार की 16 वर्षीय लड़की की तबीयत खराब होने की वजह से उसका परिवार मौलवी शाकिर अंसारी के पास झाड़ फूंक करवाने आया था। वह मौलवी छब्बू मौलवी के नाम से वहां काफी चर्चित था।
उसने लड़की के परिवार वालों को बताया कि इसका इलाज लूतरा शरीफ में होगा। इसके बाद उसके परिवार वाले किराए के कमरे लेकर रहने लगे।
वहीं दूसरी ओर मौलवी लड़की के साथ कई घंटों कमरों में बिताता और उसे झाड़-फूंक एवं तांत्रिक विद्या का झांसा देकर डराने लगा लेकिन कुछ दिनों बाद लड़की ने इस बात को अपने परिवार के सामने रख दिया। वहां अपराध दर्ज कर लेने के बाद पुलिस ने बिलासपुर के थाने में रिपोर्ट भेज दी। वहां भी आरोपी शाकिर के अपराध को दर्ज कर लिया गया है।
मौलवी लड़की को यह कहकर डराता था कि यदि उसने अपने घरवालों या किसी और को इसके बारे में बताया तो वह उसके पूरे परिवार को बर्बाद कर देगा। यह कारण था कि वह लड़की कुछ दिनों तक चुप रही और किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन हर दिन की हरकतों से वजह से वह लड़की तंग आ गई और उसने अपने परिवार वालों को पूरी घटना के सुनाई। इसके बाद ही परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और अब आरोपी को पकड़ लिया गया है।