बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ शानदार आवाज की धनी है । अपनी गायकी के दम पर नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। नेहा कक्कर रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज भी है।
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ रियलिटी शो इंडियन आइडल से ही सिंगिंग के क्षेत्र में आई थी। और आज वे इसी शो की जज बन चुकी है । नेहा कक्कड़ अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है।
हाल ही में एक बार फिर नेहा कक्कर चर्चा में बनी है । बता दें कि नेहा कक्कड़ जहां पर किराए के मकान में रहा करती थी उन्होंने उत्तराखंड के ऋषिकेश में उसी स्थान पर एक शानदार बंगला खरीद लिया है ।
एक कमरे में रहा करता था पूरा परिवार
नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पुराने घर की तस्वीर साझा की है। जहां पर वह किराए पर रहा करती थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने नए बंगले की भी तस्वीर साझा की है। इन तस्वीरों के साथ में उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी कैप्शन में लिखा है।
इस पोस्ट के कैप्शन में नेहा कक्कड़ ने लिखा है कि ,”यह वह बंगला है जो हमने ऋषिकेश में खरीदा है। यह बंगला हमने उस घर को देखने के लिए खरीदा है ,जहां मैं पैदा हुई। राइट स्वाइप कीजिए ।उसी घर में जहां हमारी कक्कड़ फैमिली केवल एक कमरे मैं रहा करती थी।
जहां मेरी मां कमरे के अंदर ही एक टेबल रखती थी और वही छोटा सा टेबल हमारा किचन था। और वह भी हमारा अपना घर नहीं था हम उस घर में किराए पर रहा करते थे । मैं जब भी उस शहर में अपना खुद का बंगला देखती हूं बहुत इमोशनल हो जाती हूं ।”
आदित्य नारायण दी थी प्रतिक्रिया
अपनी इस पोस्ट में नेहा कक्कड़ आगे लिखती हैं कि,” मेरे परिवार को सबसे बड़ा थैंक यू, सोनू कक्कर, टोनी कक्कर, मम्मी ,पापा ,माता रानी और हां मेरे सभी शुभचिंतकों को भी धन्यवाद । ”
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर उनके दोस्त आदित्य नारायण ने भी प्रतिक्रिया दी है । इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य नारायण ने लिखा है ,”यह इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प धैर्य और कड़ी मेहनत के बल पर आप वह प्राप्त कर सकते हैं जो आप पाना चाहते हैं।”
इसके अलावा नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने भी अपनी बहन नेहा कक्कड़ की इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है” बहुत इमोशनल कर दिया नेहा लव यू।”
ब्रेकअप को लेकर के सुर्खियों में रही नेहा
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ साल दो हजार अट्ठारह में हुए अपने ब्रेकअप को ले करके काफी सुर्खियों में रही थी। उन्होंने अभिनेता हिमांश कोहली से ब्रेकअप किया था। इसके बाद भी नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी इमोशनल पोस्ट लिखी थी। उस दौरान नेहा पूरी तरह टूट गई थी। एक टीवी शो के दौरान नेहा रोने भी लगी थी । वहीं पिछले दिनों हिमांश कोहली ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में नेहा को गलत ठहराते हुए कहा है कि “जो भी नेहा ने बताया है वह पूरा सच नहीं है ।” हिमांश के इस इस बात पर नेहा ने इंस्टाग्राम पर उनका जवाब दिया था ।
पूर्व प्रेमी को लगाई लताड़
अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के आरोपों को लेकर के नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने हिमांश कोहली को टारगेट करते हुए लिखा था कि ,”जो लोग भी उनके बारे में बुरा बोलते हैं वह और कुछ नहीं बल्कि झूठ बोलते हैं। वह सभी लोग नेहा से जलते हैं और खबरों में बने रहने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा था कि उनके नाम का इस्तेमाल पहले भी किया गया और उनके पीछे भी उनके नाम का यूज कर रहे हैं। इसके बाद नेहा ने लिखा था कि ” अपने काम के दम पर नाम कमाओ, मेरे दम पर नहीं फेमस होना। फेमस होने के लिए अब एक बार फिर से मेरे नाम का यूज मत करना। अगर मैंने मुंह खोल दिया तो तुम्हारे माता पिता और बहन की हरकतों को भी सामने ले आऊंगी।”
बता दें कि कुछ समय पहली ही नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से शादी कर ली है। और अब यह दोनों एक खुश हाल जीवन जी रहे हैं।