दोस्तों इन दिनों श्रीलंका से एक अनोखी घटना सामने आ रही है । बता दें कि श्रीलंका के एक व्यापारी के घर कुए की खुदाई के दौरान कुँए से 510 किलो का बड़ा और कीमती नीलम मिला है।
जानकारों के मुताबिक यह नीलम दुनिया का सबसे बड़ा नीलम है और इंटरनेशनल मार्केट में इस नीलम की कीमत करीब 7:30 अरब रुपए यानी कि $100000000 है । बता दे की यह घटना श्रीलंका के रत्नपुरा एरिया में घटित हुई है। यहां के व्यापारी डॉक्टर गमागे के घर में कुएं की खुदाई का काम चालू था और इसी खुदाई के दौरान अचानक ही यह नीलम मिला है । 2500000 कैरेट का यह नीलम वजन में 510 किलो का है। डॉक्टर गमागे का कहना है कि उनके घर में कुए की खुदाई का काम चल रहा था और उसी दौरान मजदूरों को यह नीलम प्राप्त हुआ है। जिसकी जानकारी मजदूरो ने उन्हें दी। बाद में वापस जा करके इसे बाहर निकाला गया।
बता दें कि इस 510 किलो के नीलम को सेरेनडिपिटी सफायर नाम दिया गया है। जिसका मतलब होता है ,किस्मत से मिला नीलम, । प्रसिद्ध रत्न विशेषज्ञ डॉक्टर जैमीनी जोयसा के मुताबिक उन्होंने अभी तक इतना बड़ा नीलम कभी नहीं देखा। उनका कहना है कि यह नीलम 40 करोड़ साल पहले बना होगा ।
श्रीलंकाई जानकारों का मानना है कि यह नीलम रत्न उद्योग के लिए संजीवनी का कार्य करेगा । आपको बता दें कि पिछले 2 साल से महामारी के कारण हुए लॉकडाउन ने श्रीलंका रत्न उद्योग को काफी नुकसान पहुंचाया है। अब रत्न उद्योग से जुड़े कई लोगों ने इस नीलम के मिलने से एक बार फिर उम्मीद जताई है।
आपको बता दें कि नेशनल जेम एंड ज्वैलरी अथॉरटी ऑफ़ श्रीलंका के चीफ तिलक वीर सिंहे ने कहा है कि यह नीलम दुनिया का सबसे बड़ा नीलम हो सकता है और इसका आकार एवं कीमत इंटरनेशनल विशेषज्ञों एवं संग्रहालय का ध्यान श्री लंका की ओर आकर्षित जरूर करेगा।