हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार साहब बीते 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में लम्बी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गए। दिलीप कुमार साहब के साथ हिंदी सिनेमा को पूरा एक युग भी खत्म हो गया।
दिलीप कुमार साहब अपने समय के बहुत ही जाने माने कलाकार रहे और उन्होंने कई सारी यादगार फिल्में फिल्म इंडस्ट्री को दी । आपको बता दें कि दिलीप कुमार साहब को पद्म भूषण एवं दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका था। दिलीप कुमार का जन्म सन 1922 में पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और उनका असल नाम मोहम्मद यूसुफ खान था ।
बता दें कि दिलीप कुमार साहब 12 भाई बहन थे और इनका बचपन आर्थिक तंगी के बीच गुजरा था। लेकिन जब देश का बंटवारा हुआ तब दिलीप कुमार साहब का परिवार मुंबई आ गया। दिलीप कुमार साहब को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है।खबरों के मुताबिक इनके पास 630 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि करोड़ों के मालिक दिलीप कुमार साहब की पहली कमाई केवल ₹36 की थी।
दिलीप कुमार साहब मुंबई आने से पूर्व मुंबई के पास पुणे में एक आर्मी क्लब में सैंडविच का स्टॉल लगाकर के उस पर सैंडविच बेचने का काम करते थे और इन्हें इस काम के मेहनताने के तौर पर ₹36 मिला करते थे।
आपको बता दें कि दिलीप कुमार को ट्रेजडी किंग भी कहा जाता है और यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस नाम से मशहूर हुए। इनका असल नाम मोहम्मद यूसुफ खान था लेकिन इन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में दिलीप कुमार के नाम से ही काम किया। दरअसल फिल्मों में आने के बाद दिलीप कुमार साहब ने अपना नाम बदल लिया था ।
बताया जाता है कि उस समय दिलीप कुमार साहब ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तब अभिनेत्री देवकी रानी बॉलीवुड की काफी मशहूर अभिनेत्री थी और उन्होंने ही दिलीप कुमार साहब को यह नाम दिया था। इसके बाद दिलीप कुमार साहब बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार बन गए थे । दिलीप कुमार ने अपने फिल्म कैरियर की शुरुआत सन 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी। इसके बाद इन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया ।
दिलीप कुमार की प्रेम संबंध की बात करें तो इन्हें अपने लव लाइफ में काफी निराशा का सामना करना पड़ा कुछ असफल संबंधों के बाद दिलीप कुमार के जीवन में सायरा बानो आई और इन से ही दिलीप साहब को सच्चा प्यार मिला।
एक इंटरव्यू के दौरान सायरा बानो ने बताया था कि वह दिलीप कुमार से 12 साल की उम्र से ही शादी करना चाहती थी । सायरा बानो और दिलीप कुमार साहब में उम्र का काफि अंतर रहा ।सायरा बानो दिलीप कुमार साहब से 22 साल छोटी थी। सन 1966 में सायरा बानो और दिलीप कुमार साहब की शादी हुई थी। आपको बता दें कि इन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया। इन फोनो की शादी के 55 वर्ष पूरे हो चुके थे और इस दौरान इनकी प्यार में कभी भी कमी नहीं आई।