दोस्तों आज हम आपको कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के बचपन की संघर्षपूर्ण कहानी बताने जा रहे हैं। आज जिन भारती के बिना कॉमेडी का कोई भी शो यह कोई भी महफिल अधूरी मानी जाती है ।उनका बचपन आर्थिक तंगी के बीच में गुजरा है। बता दे कि भारती का जीवन शुरुआती दिनों में काफी कठिनाइयों से गुजर चुका है।
आज आलीशान जिंदगी बिताने वाली भारती का बचपन तंगहाली मैं गुजरा है। भारतीय सिंह एक बेहतरीन कॉमेडियन है जो कि किसी के भी चेहरे पर हंसी ला सकती हैं । उन्होंने अपनी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर आज यह मुकाम हासिल किया है।लेकिन उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी था जब उनका परिवार गरीबी परेशानियों से जूझ रहा था।
भारती का जीवन काफी गरीबी और आर्थिक तंगी के बीच में गुजरा है ।कई बार बचपन में उन्हें ऐसे दिन भी देखने पड़ते जब उनके परिवार के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं होता था। एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने अपने बचपन का किस्सा शेयर किया था।
लेकिन जीवन का एक सच यह भी है कि वक्त कोई भी हो रुकता नहीं है। अपने बुरे समय को भारती सिंह ने एक सबक के तौर पर लिया और ने कड़ी मेहनत एवं संघर्ष से मुंबई जैसे बड़े शहर में अपनी एक अलग पहचान बना ली । भारती सिंह ने सभी को यह सीख दे दी कि यदि आप दूसरे की हंसी का कारण बनते हैं तो 1 दिन आप जरूर सफल हो सकते हैं।
बता दें कि कभी तंगहाली का सामना करने वाली भारती आज करोड़ों के मकान में रहती हैं । और उनके पास दौलत से लेकर शोहरत हर चीज मौजूद है। भारती सिंह को गाड़ियों का भी काफी शौक है उनके पास लग्जरी गाड़ियों का पूरा एक काफिला मौजूद है। इस काफिले मे मर्सडीज से लेकर ऑडी तक कई गाड़ियाँ शामिल है। इन कारों की कीमत करोड़ों रुपए में है।
इंडस्ट्री में कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद भारती सिंह ने लेखक हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी की है। यह दोनों कॉमेडी सर्कस शो के सेट पर पहली बार मिले थे । और उसी दौरान एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। उसके कुछ समय बाद इन्होंने शादी का निर्णय लिया और गोवा में इन दोनों ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।
बता दे कि शादी के बाद भी भारती ने अपना कैरियर नहीं छोड़ा। बल्कि वह अपना खुद ही का एक शो ले कर के आई थी जिसका कि नाम था खतरा खतरा खतरा। यह एक एंटरटेनिंग शो था जिसमें लोगों का काफी मनोरंजन हुआ था । इसके अलावा भारती और हर्ष साथ में कई शो होस्ट भी करते हैं। बता दें कि भारती शो के एक एपिसोड के लिए 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करती हैं। और वह सालाना लगभग 8 करोड़ रुपए की कमाई करती हैं।