बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना ने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया के साथ शादी की थी । बता दें कि यह पहली नजर में डिंपल को चाहने लगे लगे थे। डिंपल कपाड़िया भी इन्हें बहुत पसंद करती थी। उसके कुछ समय बाद ही इन लोगों ने प्रेम विवाह कर लिया था। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही इन दोनों के रिश्ते के बीच कड़वाहट आनी शुरू हो गई थी। दोस्तों आज हम राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की मैरिड लाइफ के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि राजेश खन्ना शादीशुदा होने के बावजूद अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया से अलग रहा करते थे। इन दोनों के बीच में कुछ ऐसा हुआ था कि इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए थे ।बता दें कि राजेश खन्ना की भूल के कारण उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया उनका शानदार घर जिसका के नाम आशीर्वाद है छोड़कर के हमेशा के लिए चली गई थी।
अभिनेता राजेश खन्ना और अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की पहली मुलाकात फ़िल्म बॉबी की सेट पर शूटिंग के दौरान हुई थी । अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थी। और राजेश खन्ना भी पहली बार में डिंपल कपड़िया को पसंद करने लगे थे ।
बता दें कि जिस वक्त यह मिले थे उससे 4 दिन के अंदर ही इन दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। और कुछ दिनों बाद इन दोनों की शादी हो गई थी। जब इन दोनों की शादी की थी उस समय राजेश खन्ना 30 वर्ष के थे और डिंपल कपाड़िया केवल 16 वर्ष की थी ।शादी के लिए राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया के सामने कुछ शर्ते रखी थी। उन्होंने कहा था कि शादी के बाद डिंपल कभी काम नहीं करेंगीं , उस वक्त डिम्पल ने आसानी से यह शर्त मान ली थी ।और राजेश खन्ना के साथ शादी कर ली थी।
आपको बता दें कि राजेश खन्ना से शादी होने के कुछ समय बाद डिंपल कपाड़िया का मूड बदलने लगा और उन्होंने काम करने का फैसला कर लिया।डिंपल ने राजेश खन्ना को दी गई शर्त तोड़ दी और काम करना शुरू कर दिया ।
इन दिनों में आए दिन इनके बीच तनाव बढ़ने लगा । इसी बीच राजेश खन्ना फिल्म सौतन की शूटिंग करने के लिए मॉरीशस गए हुए थे। राजेश खन्ना के साथ इस फिल्म की अभिनेत्री टीना मुनीम भी मॉरीशस गई थी। बता दें कि इस फ़िल्म के दौरान राजेश खन्ना टीना मुनीम के काफी करीब आ गए थे।
इस वक्त राजेश खन्ना टीना मुनीम के साथ मोरिशियस में थे उसी समय उनकी पत्नी डिम्पल भी इनसे से मिलने के लिए यहां पहुंची । लेकिन उन्होंने राजेश खन्ना और टीना मुनीम को आपत्तिजनक स्थिति में देखा जिससे उन्हें काफी दुख हुआ और वह तुरंत ही मुंबई के लिए रवाना हो गइ।
इसके बाद डिम्पल ने अपने बेडरुम के आईने पर अपने लिपस्टिक से लिखा कि ,”आई लव यू बट ,आई एम लीविंग द होम परमानेंटली।”
उन्होंने लिखा कि वह राजेश खन्ना से प्यार करती है लेकिन वह हमेशा के लिए घर छोड़ के जा रही हैं ।यह नोट राजेश खन्ना के लिए लिखकर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने उनका घर हमेशा के लिए छोड़ दिया ।
आपको बता दें कि राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया को अपनी संपत्ति में से एक भी रुपया भर का भी हिस्सा नहीं दिया है। जब राजेश खन्ना अपने आखिरी समय में थे तब उन्होंने अस्पताल में ही अपने वकील को बुलाया था और अपनी वसीयत पढ़कर के सुनाई थी । इस वसीयत में राजेश खन्ना ने अपनी सारी संपत्ति अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना में बराबर बराबर बांट दी थी। इसका साफ-साफ मतलब यह था कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था ।18 जुलाई सन 2012 में राजेश खन्ना साहब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए ।