दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में सुनकर के आप काफी हैरान होंगे। और यह खबर आपके लिए प्रेरणा का स्रोत भी यकीनन साबित होगी । किसी भी अच्छे पद पर बैठे अधिकारी की इच्छा यह होती है कि उसके बच्चे उस के नक्शे कदम पर चले। यही उसके लिए कामयाबी और गर्व की बात होती है।
एक परिवार में चार आईपीएस अधिकारी
आज हम आपको आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के आमुदला लंका गांव के परिवार के बारे में बताने वाले हैं । बता दें कि यहां पर रहने वाले एम विष्णु वर्धन राव का परिवार पुलिस अधिकारियों का परिवार है । जी हां दोस्तों राव साहब के परिवार में एक नहीं बल्कि चार चार आईपीएस अधिकारी है। बता दें कि खुद एम विष्णु वर्धन राव ,इनके बेटे एम हर्षवर्धन इनकी बेटी एम दीपिका एवं उनके दामाद विक्रांत पाटील आईपीएस अधिकारी है।
देश के लिए दे रहे हैं सेवा
शायद यह परिवार भारत का पहला ऐसा परिवार होगा जिसमें कि पिता,बेटा, बेटी एवं दामाद सभी आईपीएस हैं ।और देश के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। राव साहब का परिवार देश सेवा में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। इनके परिवार के चारों आईपीएस अधिकारी बहुत काबिल और श्रेष्ठ हैं ।और इनका काम काफी शानदार है।
बेटी ने किया प्रेम विवाह
बात एम विष्णु वर्धन राव की करें तो इन्हें पीपीएमडीएस एवं पीएमएमएस पुलिस पदक भी प्राप्त हैं। इस परिवार के चारों आईपीएस अधिकारी अलग-अलग तीन राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएस एम दीपिका ने बताया था कि उन्होंने आईपीएस विक्रांत पाटील के साथ प्रेम विवाह किया है।
पहली महिला आईपीएस
आईपीएस अधिकारी विक्रांत मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। और उन्हें तमिलनाडु कैडर मिला था। लेकिन शादी करने के बाद वह भी आंध्र प्रदेश कैडर में ही आ गए। दीपिका ने बताया कि उन्होंने और उनके भाई ने राजस्थान के झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में स्थित बिट्स कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी ।इसके बाद दीपिका ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की और आईपीएस अधिकारी बनी। आंध्र प्रदेश के कुरनूल में दीपिका पहली महिला एसपी के रूप में नियुक्त हुई जो कि उनके लिए काफी गर्व की बात है।
आईपीएस एम दीपिका पाटिल
बता दें कि दीपिका का पूरा नाम एम दीपिका पाटिल है। इनका जन्म 27 नवंबर 1990 में हुआ था। यह साल 2014 बैच की आईपीएस अफसर है। वर्तमान में यह स्पेशल ऑफिसर डीजीपी कार्यालय में नियुक्त है।
आईपीएस एम विष्णु वर्धन राव
वही बात एम विष्णु वर्धन राव की करें तो इनका जन्म 10 सितंबर 1961 में हुआ था ।और यह 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी है। यह डीजी होमगार्ड पड़ पर रांची झारखंड में नियुक्त है ।
आईपीएस एम हर्ष वर्धन
एम हर्षवर्धन, दीपिका के भाई हैं उनका जन्म 5 जून 1989 में हुआ था। और वह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। यह वर्तमान में एसपी इटानगर तौर पर अरुणाचल प्रदेश के में नियुक्त हैं।
आईपीएस विक्रांत पाटिल
एवं दीपिका के पति विक्रांत पाटील का जन्म 12 दिसंबर 1970 में हुआ था। और यह साल 2012 आईपीएस बैच के कैडर है। वर्तमान में यह डीसीपी द्वितीय के तौर पर विजयवाड़ा सिटी में नियुक्त है।