इन दिनों एक ऐसी खबर सुनने में आ रही है, जिसे जानकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। यहां बात तीन ऐसी जुड़वा बहनों की है, जो साथ में प्रेगनेंट हुई और एक दो महीनों के भीतर बच्चों को जन्म भी देने वाली है।
जी, हां सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि कैलिफोर्निया में रहने वाली तीन जुड़वा बहनों ने पहले ही इसकी प्लानिंग कर रखी थी। अक्सर जुड़वा बच्चों में बहुत- सी बातें एक जैसी देखने को मिलती है, किंतु यह एक हैरान करने वाली खबर है।
तीनों बहनें बचपन से ही साथ में पली-बढ़ी थी और शादी के बाद अब तीनों एक साथ कुछ महीनों के अंदर अपने-अपने बच्चों को भी जन्म देने वाली है। यह उनके लिए बेहद रोमांचक और खास पल है। इन तीन बहनों गीना, नीना और विक्टोरिया को अमेरिका के कैलिफोर्निया में “ट्रिपलेट सिस्टर” का नाम दिया गया है।
तीनो बहनें इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं, और बड़ी बेसब्री से अपने बच्चों के आने का इंतजार कर रही है। तीनों बहनों में से सबसे छोटी बहन विक्टोरिया है, जिसकी पहले से ही 2 साल की एक बेटी है।
विक्टोरिया ने बताया कि “यह उनके लिए एक चमत्कार जैसा है।” वे आपस में एक दूसरे से अपनी बातों और अनुभवों को साझा करती रहती है।नीना दूसरी बहन है, इनका यह पहला ही बच्चा है तथा गिना सबसे बड़ी है, इस बार यह तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है। तीनों बहनों ने लागुना हिल्स के मेमोरियल केयर सैडलबैक मेडिकल सेंटर के महिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए अपॉइंटमेंट बुक करवा रखा है।
अस्पताल के डॉक्टर डेनियल ने बताया कि तीनों बहनों की जांच के दौरान उन्हें पता चला कि कुछ हफ्ते पहले ही तीनों एक ही समय पर प्रेगनेंट हुई थी। लेकिन तीनों बच्चों का जन्म अलग-अलग वक्त पर होगा। उन्होंने आगे कहा कि जुड़वा बच्चों में कुछ हद तक सामान्य बातें तो देखी जाती है लेकिन ऐसी समानता कम ही देखने को मिलती है। उनका मानना है ‘वास्तव में यह एक अनोखी कहानी ही है।’