दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे वाले आदमी में शामिल बिल गेट्स का पूरा नाम विल्लीम हेनरी गेट्स है जोकि टॉप 5 पैसे वालों में शामिल है। बता दें कि बिल गेट्स के बिना कंप्यूटर की दुनिया बिल्कुल भी अधूरी है। एक छोटे से कंप्यूटर इंजीनियर बन कर एक छोटी सी कंपनी में काम करके उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी।
बचपन से उनका सपना था कि वह अपनी एक कंपनी खोलें एवं उनका मालिक स्वयं रहे। गौरतलब है कि पॉल एलन बिल गेट्स के मित्र थे जिसके साथ मिलकर उन्होंने एक कंपनी खुली जिसका नाम “माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन” रख दिया। अमेरिका में बिल गेट्स को “अमेरिकन बिजनेस मैग्नेट” के नाम से पहचाना जाता है।
5 सबसे अमीर लोगों में बिलगेट दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी में से एक हैं। बता दें कि बिल गेट्स की सालाना सैलरी 12500 करोड़ है जोकि यूएसडी डॉलर से भी अधिक है। एक बार बिल गेट्स ने बताया कि अगर मेरे $100 नीचे गिर गए तो मैं उन्हें उठा लूंगा नहीं क्योंकि मैं उतने समय में $1000 कमा सकता हूं तो फिर मैं एक $100 उठाकर अपने हजार डालर का नुकसान क्यों करूं। इससे पता लगाया जा सकता है कि बिल गेट्स कितने पैसे वाले हैं।
आपको बता दें कि बिल गेट्स का इंटरव्यू लेते वक्त अमेरिका के एक रिपोर्टर महिला ने उनसे सवाल किया कि आप इतने पैसे वाले कैसे हुए अब तक 5 अमीरों की गिनती में किस तरह से आए?
उस पर बिल गेट्स ने उस महिला को खुद के बैंक अकाउंट का एक चेक साइन करके दिया और कहा कि आप इसमें जितना चाहे उतना रकम लिखकर रख ले। महिला को लगा कि बिल गेट्स गुस्सा हो गए हैं अतः उन्होंने उन्हें चेक वापस कर दिया। इस पर बिल गेट्स ने कहा कि आपने इतना अच्छा मौका खो दिया मैं ऐसा मौका कभी नहीं जाने देता इसलिए मैं आज इतना अमीर हूं। यह जवाब सुनकर सभी लोग वहां हैरान हो गए और सर की प्रशंसा करने लगे।