आपको तो पता ही होगा कि लोगों के मन में पुलिस को लेकर हमेशा अलग अलग विचार रहते हैं। कई लोग पुलिस की नौकरी को खराब बताते हैं तो कई लोग पुलिस की नौकरी को अच्छा बताते हैं। वैसे बता दें कि पुलिस का काम जानलेवा तो होता है। कई लोग जो पुलिस में होते हैं बहुत अच्छे अच्छे काम कर जाते हैं, जिससे लोग सदैव वही याद रखते हैं लेकिन कई पुलिस वाले ऐसे होते हैं जो कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जिससे लोग हमेशा उन्हें बद्दुआ देते हैं। ऐसे में दो चार पुलिसवालों की गलत चीजों को देखकर पूरे पुलिस फोर्स को गलत नहीं कहना चाहिए क्योंकि उनमें से कई पुलिस वाले अच्छे होते हैं।
यहां हम आपको एक ऐसे खबर से रूबरू कराने वाले हैं जिससे पुलिसकर्मियों को देखने का आपका नजरिया ही बदल जाएगा। आज हम आपको एक ऐसे पुलिसवाले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने समाज को एक अनूठा संदेश दिया है।
हर पुलिसकर्मी का यह फर्ज होता है कि हमेशा वह जनता की सुरक्षा करें लेकिन हनुमंत तिवारी अपनी जनता की सुरक्षा तो करते ही हैं और कभी-कभी बेसहारा लोगों का सहारा भी बन जाते हैं। बता दें कि हनुमंत लाल तिवारी उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने अपने मुंह बोली बहन की शादी बहुत ही ज्यादा धूमधाम से मनाई।
गौरतलब है कि यह काम उत्तर प्रदेश के लखीमपुर कस्बा सिकंदराबाद महुआ की है। बता दें कि यहां के निवासी विचल त्रिवेदी की मौत हो गई, जिसके बाद उनका पूरा परिवार बिखर गया। इस बिखरते हुए परिवार को सहारा मिला एक कस्बे की चौकी पर तैनात प्रभावी हनुमंत लाल तिवारी का।
बता दें कि उन्होंने विचल त्रिवेदी की बेटी को अपनी बहन माना और उससे राखी बंधवा ली। अपनी मूंह बोली बहन की शादी के वक्त हनुमंत तिवारी ने बड़े ही धूमधाम से उनकी शादी की। बता दें कि त्रिवेदी की बेटी का नाम अनीता है। यह घटना जब आग की तरह फैली तब हनुमंत तिवारी को ऊंचे पद में बैठा दिया गया।